मधुबनी : सीएसपी संचालक से हुए लूटकाण्ड का पुलिस ने किया उदभेदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

मधुबनी : सीएसपी संचालक से हुए लूटकाण्ड का पुलिस ने किया उदभेदन

Babubarhi-csp-loot-madhubani
बाबूबरही/मधुबनी, जिले के बाबूबरही प्रखंड में पूर्व में बीते 14 सितम्बर को सीएसपी संचालक से पिस्टल की बल पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी चालक को ज़ख्मी कर दो लाख चौबीस हज़ार रुपए छीन लिया था। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर ही अपराधियों को दबोच लिया है। हालांकि इस घटना के उद्वेदन होने से लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई व पुलिस की एक्टिविटी को सराहनीय बताया है। बता दें कि इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजीव रंजन ने बताया कि पैसा लूट में मुख्य भूमिका सीएसपी संचालक के गांव का ही 60 वर्षीय नथुनी राम का है। नथुनी राम बीमार है। अपने इलाज के लिए इस तरह का योजना बनाया। उसने पहले मुरहदी छोटकी टोल के अपने पड़ोसी राम नारायण सिंह के 31 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण सिंह से संपर्क किया। फिर दोनों व्यक्ति लदनियां थाना के तेनुआही गांव के राजकुमार मंडल तथा मुकेश कुमार राम से संपर्क कर घटना को अंजाम देने की योजना बनाया। नथुनी राम सीएसपी सेंटर पर प्राय: पैसा निकासी के लिए आया जाया करता था। घटना के दिन नथुनी राम तथा बालकृष्ण सिंह लाइनर का काम किया था। उक्त मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान लदनिया थाना के तेनुआही गांव के संजय साफी के 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार साफी, बिंदेश्वर राम के 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार राम, काबिलासा गांव के वीरेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र रामबाबू यादव तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरहदी छोटकी टोल निवासी बालकृष्ण सिंह तथा नथुनी राम के रूप में हुई है। वही कांड के मास्टरमाइंड लदनिया थाना के तेनुआही गांव की संजय कुमार मंडल तथा मुकेश कुमार राम फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। लदनिया थाना से गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास है। वहीं घटना को अंजाम देने में उपयोग दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त की है, जो एक रामबाबू यादव तथा दूसरी प्रमोद कुमार राम के घर से बरामद हुई है। पुलिस लूट की पच्चीस हजार रुपये भी बरामद की है। लूट की शेष पैसा को लेकर दो अपराधी फरार है। अपराधियों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद हुई है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष चंद्रमणि रविंद्र कुमार,संतोष कुमार, नेहा कुमारी डी.के. ओझा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: