राजनगर/मधुबनी, जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र गाँधी चौक इस्थित पब्लिक पुस्तकालय में 56वा इंद्र पूजा महोत्सव के अवसर पर सोमवार शुभ संध्या को कदम पूजा के लिए झारखंड बैंड गाजे डीजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा पब्लिक पुस्तकालय से नेहरू चौक,भट्ठी चौक, महंतपट्टी होते नरकटिया चौक इस्थित भगवती स्थान पहुंची जहां पंडितो द्वारा कदम वृक्ष का पूजन विधि विधान से पूजा अर्चना कर पब्लिक पुस्तकालय भगवान इन्द्र भवन पहुंची। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी इसमें झारखंड बैंड साथ मुजफ्फरपुर से लाए गए घोड़ सवार को शामिल हुए। दस दिवसीय भगवान इन्द्र पुजा मेला दिनाँक 25 सितंबर दिन सोमवार से 5 अक्टूबर चलेगा इसको लेकर मंगलवार को पुजा पंडाल कलश स्थापना के देवताओं के राजा भगवान इंद्र पुजा अर्चना शुरू की गई। पूजा अन्य देवी देवताओं पूरे विधि विधान के साथ पंडितों द्वारा दस दिनों पुजा की जाएगी। मेले मीना बजार, राम हिलोरा झूला, नाव झूला, मौत कुआ, मिठाई की दुकान, एवं यूपी के कलाकारों द्वारा भक्ति झांकी की प्रस्तुति, सहित इलेक्ट्रिक रोल झांकी झांकी दर्शकों भगवान गणेश का सर हाथी सर कैसे बना रील के माध्य दिखाया जाएगा। मेला कमिटी अध्यक्ष अमोल क्रांति ने बताया सुरक्षा के दृष्टि कोण से मेला निगरानी सीसीटीवी कैमरा जगह जगह लगाया गया हैं, साथ ही कमिटी सदस्य एव बालंटियरो द्वारा किया जाएगा। इस अवसर नव युवक रावण बध कमिटी के अध्यक्ष अमोल क्रांति, सचिव रमण अकेला, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, चंद्रेश कुमार, पप्पू नायक, मनोहर साफी, अरविंद कुमार, पवन कुमार, रमण कुमार समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
गुरुवार, 28 सितंबर 2023

मधुबनी : राजनगर में देवराज इंद्र पूजनों उत्सव मेला का भव्य शुभारंभ किया गया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें