जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत वार्ड संख्या-10 बरकुरबा गाँव के बच्चे अपने गाँव से तीन किमी दूर भीसा टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढने जाते हैं। बरकुरबा से भीसा टोल तक तीन किमी की दूरी बच्चों को खेतों से होकर तय करनी पड़ती है। तपती धूप और वारिश में बच्चों को अपनी पढाई करने स्कूल जाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी यह माकुल नहीं है। बच्चों को बासोपट्टी प्रखंड के राधाकान्त गाँव से होकर अपने विद्यालय तक जाना होता है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक अभय कुमार को भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में योगदान देने के आदेश के बाद बच्चों को यह कठिनाई उठानी पड़ रही है। शिक्षक तो भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित रहते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की संख्या नदारत रहती है। अभिभावक भी अपने छोटे छोटे बच्चों को दूर भेजने में हिचकिचाते है। बच्चों एवं अभिभावकों की समस्या को देखते हुए दुल्लीपट्टी पंचायत की मुखिया रुपम कुमारी ने इस बाबत पत्र लिखकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयनगर समेत संबंधित आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल निदान का अनुरोध किया है। प्रदेश के शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के आदेश के बाद विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं को भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में जाने को विवश होना पड़ रहा है। इस बाबत जयनगर बीईओ पूनम राजीव का कहना है कि विद्यालय का भवन नहीं रहने के कारण बच्चों को भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है। बिडंबना यह कि सरकारें विकास का ढिढोरा पीट रही हैं, लेकिन विद्यालय सृजन के पंद्रह साल बाद भी दुल्लीपट्टी पंचायत के बरकुरबा प्राथमिक विद्यालय को अपना भवन नहीं है।
शनिवार, 2 सितंबर 2023
मधुबनी : प्राथमिक कक्षा के बच्चे पढने जाते हैं तीन किमी दूर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें