- बलवा मठ के महंत और भठ्ठा मालिक पर कार्रवाई करें प्रशासन -ध्रुब कर्ण
- गांव गांव में सरकारी भूमि को चिन्हित कर भूमिहीनों के बीच बितरण करें अंचल प्रशासन : श्याम पंडित
- ब्रह्मादेव राम ,राम बृक्ष सहनी एवं अन्य का अबिलंब रिहा किया जाय : मदन झा
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि माले की मांग पर महागठबंधन सरकार ने 2023 में भूमिहीनों का गांव गांव में सर्वे कर बसेरा-2 अभियान के तहत भूमिहीनों को 5 डिसमिल बास भूमि देने का आदेश जारी किया हैं. परंतु अधिकारी और कर्मचारी इसे लागू करने में आना कानी कर रही है. इस कारण भूमिहीनों महादलितों में आक्रोश बढ़ रहा है. अबिलंब भूमिहीनों का सर्वे कर उसे बास भूमि उपलब्ध कराया जाय. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सह हरलाखी प्रखंड माले सचिव मदन चंद्र झा ने कहा कि बलबा के घटना में झूठे आरोप के तहत महंत ने मुकदमा किया है इसलिए उक्त मुकदमा को खारीज करते हुए माले नेता ब्रह्मादेव राम एवं अन्य को रिहा किया जाय. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम ने कहा कि भूमिहीनों गरीबों के भूमि अधिकार,माले नेता ब्रह्मादेव राम ,राम बृक्ष सहनी एवं अन्य की रिहाई एवं बलबा मठ के महंत और भठ्ठा मालिक पर कार्रवाई के मांग पर 30 सितंबर को मधवापुर अंचल कार्यालय के समक्ष बिशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक को लखींद्र सदाय,जुड़ी चौपाल,सुरेंद्र राम, राम प्रसाद सहनी,भ़ोगी चौपाल,सुकमारी सदाय,मिथिलेश देवी,सीता राम चौपाल ,बेचनी राम,समुर्दी देवी सहित एक दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। जबकि 50 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें