मधुबनी : बेनीपट्टी के खनुआटोल गॉव में राधाष्टमी पूजा को ले निकाली कलश शोभा यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 सितंबर 2023

मधुबनी : बेनीपट्टी के खनुआटोल गॉव में राधाष्टमी पूजा को ले निकाली कलश शोभा यात्रा

Kalash-yatra-benipatti
बेनीपट्टी/मधुबनी, जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर स्थानीय प्रखंड के खनुआटोल चौक पर नवज्योति मिथिला समिति खनुआटोल के सौजन्य से आयोजित चार दिवसीय राधा अष्टमी पूजा शुभारंभ पर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर खनुआटोल सहित आसपास के गांव की 151 कुंवारी कान्याओं एवं महिलाओं द्वारा गाजेबाजे के साथ राधे कृष्ण का जयकारा लगा रहे थे। राधे कृष्ण के जयकारे से वातावरण पूरी तरह राधे कृष्णमय हो गया। कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल खनुआटोल से शुरू होकर बेनीपट्टी-उमागॉव मुख्य रोड होते हुए त्योंथ पंचायत के खनुआटोल स्थित थूमनाही नदी से पवित्र जल कलश में भरकर पूजा स्थल पर पहुंचा, जहां पूर्व से उपस्थित आचार्य पंडितों मोद झा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापित कर चार दिवसीय राधा अष्टमी पूजा का शुभारंभ किया। नवज्योति मिथला समिति के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधाष्टमी के मौके पर भव्य चार दिवसीय पूजा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर खनुआटोल चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण करवाकर भगवान राधे कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक व भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडित मोद झा के द्वारा विधान पूर्वक पूजा कराई गई। पूजा स्थल पर आकर्षक मेला भी लगाया गया है। जिसमें पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी पॉइंट ,नाच तमासे के अलावे झूला भी लगाया गया है। लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है। पूजा के सफल संचालन शांतिपूर्ण कराने के लिए क्लब के अध्यक्ष राजकुमार महतो, उपअध्यक्ष जगरनाथ महतो, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार महतो, उपकोषाध्यक्ष रवि कुमार, सचिव कृष्णा महतो, महासचिव रौशन कुमार महतो, मेला प्रभारी विनोद कुमार पिंकू, सुरेश कुमार सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: