हरलाखी/मधुबनी, जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने 135 बोतल शराब के साथ बाइक सहित तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना के पीटीसी नागेन्द्र कुमार पुलिस बलों के साथ गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी जसीबुल मंसूरी के घर पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 60 बोतल शराब बरामद करते हुए उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार किया। फिर कुछ ही देर बाद पुलिस उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हिसार नीम चौक पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू की, जहां उमगांव की ओर से बाइक पर शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाजों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। उक्त दोनों धंधेबाज के पास से बरामद एक बैग से 75 बोतल शराब जब्त की गयी। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी राम शरण मुखिया व बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी पंचा मुखिया के रूप में किया गया है। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा बताया कि गिरफ्तार तीनों शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
मधुबनी : शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें