रांची, 24 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए झारखंड की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जो रांची से हावड़ा के बीच चलेगी। राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून से शुरू हुई थी जो रांची और पटना के बीच चलती है। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का समान्य रूप से संचालन 27 सितंबर से होगा। इस दौरान उद्घाटन समारोह में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और आदित्य साहू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति रांची रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा,''हमारे प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए एक मिशन पर हैं। मोदी जिस दल का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसकी सरकार झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में नहीं है। इसके बावजूद लोगों की आवश्यकता पूरी हो रही है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हमें देश के विकास के लिए काम करना चाहिए।'' ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा और यह रांची से हावड़ा के बीच 463 किलोमीटर की यात्रा को सात घंटे में तय करेगी। इसका किराया बिना भोजन के एक्जीक्यूटीव चेयर कार में 2,045 रुपये और एसी चेयर कार में 1,030 रुपये रखा गया है। यह ट्रेन रांची से सुबह सवा पांच बजे चलेगी और हावड़ा दोपहर के 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। हावड़ा से यह शाम को पौने चार बजे चलकर रांची रात्रि में 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन यात्रा के दौरान मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर में रुकेगी।
रविवार, 24 सितंबर 2023
झारखंड में दूसरी वंदे भारत का शुभारंभ, रांची से हावड़ा के बीच कर सकेंगे सफर
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें