झारखंड में दूसरी वंदे भारत का शुभारंभ, रांची से हावड़ा के बीच कर सकेंगे सफर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 सितंबर 2023

झारखंड में दूसरी वंदे भारत का शुभारंभ, रांची से हावड़ा के बीच कर सकेंगे सफर

ranchi-vande-bharat-express
रांची, 24 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए झारखंड की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जो रांची से हावड़ा के बीच चलेगी। राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून से शुरू हुई थी जो रांची और पटना के बीच चलती है। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का समान्य रूप से संचालन 27 सितंबर से होगा। इस दौरान उद्घाटन समारोह में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और आदित्य साहू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति रांची रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा,''हमारे प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए एक मिशन पर हैं। मोदी जिस दल का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसकी सरकार झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में नहीं है। इसके बावजूद लोगों की आवश्यकता पूरी हो रही है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हमें देश के विकास के लिए काम करना चाहिए।'' ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा और यह रांची से हावड़ा के बीच 463 किलोमीटर की यात्रा को सात घंटे में तय करेगी। इसका किराया बिना भोजन के एक्जीक्यूटीव चेयर कार में 2,045 रुपये और एसी चेयर कार में 1,030 रुपये रखा गया है। यह ट्रेन रांची से सुबह सवा पांच बजे चलेगी और हावड़ा दोपहर के 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। हावड़ा से यह शाम को पौने चार बजे चलकर रांची रात्रि में 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन यात्रा के दौरान मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर में रुकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: