जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर में हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मोत्सव की धूम रही। शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल कर खुशी का इजहार किया। जुलूस में शामिल बच्चे, बुढ़े जवान सभी उत्साहित नजर आएं। धार्मिक झंडे के साथ जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण किया। यह जुलूस जयनगर प्रखंड के विभिन्न जगहों जैसे ब्लडीहा,इस्लामपुर, भेलवाटोल,शाहिद चौक,यूनियन टोल,जयनगर बस्ती,बेला,देवधा आदि इलाकों से निकाला गया। शहर के मार्गो से भ्रमण कर वापस अपने इलाके लौट कर समाप्त हुआ। इस मौके पर बेलही पश्चिमी पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी ने कहा कि इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब आज ही के दिन मक्का में पैदा हुए थे। उन्होंने पूरी दुनिया में अमन व शांति का पैगाम दिया। हम सभी को अपने जीवन में पैगम्बर साहब के आदर्शों को अपनाना चाहिए। वही राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों, गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। इस्लाम कहता है कि इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है। मतलब इंसान सर्वोपरि प्राणी है, इसलिए सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है। इस दौरान जुलूस का विभिन्न जगहों पर स्वागत करते हुए लोगों के बीच शिरीनी का वितरण किया गया।विधि-व्यवस्था को लेकर वाटर वेज चौक, भेलवा चौक समेत विभिन्न चौक चौराहे में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.पुलिस बल की तैनाती की गई थी।इस मौके पर बेलही पश्चिमी पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी,राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद अकबर, मोहम्मद जिलानी अजाद,मोहम्मद मोजाहिद,मोहम्मद जाकिर,मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद सीकेन्द्र सहित कई लोग मौजूद थें।
गुरुवार, 28 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जयनगर में हजरत मुहम्मद पैगंबर साहब के जन्मोत्सव पर निकाली गई जुलूस-ए-मोहम्मदी
मधुबनी : जयनगर में हजरत मुहम्मद पैगंबर साहब के जन्मोत्सव पर निकाली गई जुलूस-ए-मोहम्मदी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें