बाबूबरही/मधुबनी, जिले के जयनगर निवासी स्थानीय व्यवसायी सह समाजसेवी को युवा जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर बाबूबरही विधायक मीणा कामत ने बधाई देते हुए सम्मानित किया। बता दें कि हीरा मांझी को युवा जदयू का मधुबनी जिला के जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद बाबूबरही विधायक के निज निवास पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक ने उन्हें फूल माला,गुलदस्ता व शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित करते हुए बधाई दिया।कार्यक्रम के दौरान बधाई देने वालों की तांता लगा रहा। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए कहा कि आज हमें जिस उम्मीद के साथ नई जिम्मेदारी पार्टी के आलाकमान द्वारा दिया गया है, मैं उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा। मधुबनी जिले में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा।पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पित रहकर जिले में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी मे जोड़ने का काम किया जाएगा।साथ ही उन्होंने पार्टी के आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगा।उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों मधुबनी मे भव्यता के साथ पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
शनिवार, 9 सितंबर 2023
मधुबनी : हीरा मांझी के जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर विधायक ने किया सम्मानित, दी बधाई
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें