मधुबनी : बिहार जबतक आगे नहीं बढ़ेगा तबतक देश आगे नहीं बढ़ेगा : समीर महासेठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 सितंबर 2023

मधुबनी : बिहार जबतक आगे नहीं बढ़ेगा तबतक देश आगे नहीं बढ़ेगा : समीर महासेठ

Sameer-mahaseth-pandaul
पंडौल/मधुबनी, प्रखंड के सरिसबपाही पंचायत के पंचायत सरकार भवन के परिसर मे बूथ कमिटी को मजबूत बनानें को लेकर राजद मतदान केंद्र प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अहम बैठक मे मुख़्य अतिथि के रूप मे मधुबनी विधानसभा के विधायक एवं उद्योग मंत्री समीर महासेठ,मुखिया रेणु चौधरी,कई समाजसेवी,राजद के पदाधिकारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव ने किया। इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हूए कहा की कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी होती हैं, उनका मजबूत रहना बहुत जरूरी हैं। राष्ट्रीय जनता दल हरएक परिस्थिति मे कार्यकर्ताओं के साथ पूरे मजबूती से खडी़ हैं। उन्होंने कहा की आज आपलोगोंके आशीर्वाद के बदौलत राजद के कई एमएलए जीत कर गये हैं और उसमे एक हम भी हैं, जिन्हें आपने विधायक बनाया और आपके स्नेह के कारण हमें उद्योग मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने कहा की बिहार मे सबसे बडी़ पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की बन गई हैं। जनता का राजद पार्टी मे लगातार विश्वास बढ़ रहा हैं। महागठबंधन निश्चिंत हो चुका हैं कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव मे भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। मंत्री समीर महासेठ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हूए कहा की आप बतायें की देश की परिस्थिति क्या हैं महंगाई कम हो गई क्या,परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं क्या,प्रजातंत्र के सिद्धांतों पर देश चल रहा हैं क्या इसके साथ अन्य बातो पर अगर आप चिंतन करेंगे, तो देखेंगे की जैसा देश आप चाहते हैं वैसा नहीं हैं। हम महागठबंधन के सभी घटक दलो को साथ लेकर चल रहे। देश के जो हालात हैं, उसे ठीक करने के लिए हमें सचेत होना होंगा। आज आपकी सोच की वजह से उधोग विभाग ब्रॉन्ज मे देश मे एक नंबर बन गया हैं। कई बड़े उद्योगपति बिहार ने उद्योग लगा रहे हैं, जिससे बिहार तरक्की के राह पर चल पडा़ हैं। उद्योग विभाग बिहार से लोगो का पलायन रोकने के दिशा ने लगातार काम कर रहा हैं। इसी तरह आपका हौसला निरंतर बना रहा, तो जल्द ही देश मे पूरा बिहार नंबर एक पर होंगा। मंत्री ने कहा की जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने बिहार को जल्द ही विशेष राज्य देनें की मांग करते हूए इसे अति आवश्यक बताया। इस मौके पर सैकड़ो राजद के कार्यकर्त्ता एवं कई स्थानीय एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: