पटना नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों को वेतन में वृद्धि की सौगात दी है. दैनिक सफाईकर्मी के वेतन में प्रतिदिन के हिसाब से 30 की बढ़ोतरी की है. वेतन बढ़ोतरी के बाद अब कुशल दैनिक कर्मियों को अब 480 रुपये और अति-कुशल को 530 रुपये दिए जाएंगे.जो बिहार सरकार के न्यूनतम मजदूरी से कम है.सरकार के द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी में कुशल श्रमिक को 491.00 रुपए प्रतिदिन और अतिकुशल श्रमिक को 600.00 रुपए प्रतिदिन देना है.पटना नगर निगम के द्वारा कुशल दैनिक कर्मियों को अब 480 रुपए दिया जा रहा है.जो 11 रुपए कम है.उसी प्रकार अति-कुशल को 530 रुपए दिया जा रहा है.जो 70 रुपए कम है. बता दें कि इन मजदूरों को 30 दिनों के बदले में केवल 26 दिनों की ही मजदूरी दी जाती है.यहां पर मजदूरों को स्थायी करने का प्रावधान नहीं है. मजदूर में काम शुरू करते हैं और मजदूर में ही रिटायर करते हैं. अतिरिक्त वेतन की बढ़ोतरी महापौर सीता साहू, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त बैठक कर मंजूरी दी गई है. पटना नगर निगम ने दैनिक कर्मियों में कुशल और अति-कुशल के वेतन में बढ़ोतरी की है. पटना नगर निगम द्वारा दैनिक कर्मियों कुशल को पूर्व से 450 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 480 रुपए किया गया है. उनके मासिक वेतन की बात करें तो दैनिक कर्मियों को जहां पूर्व में 13601 रुपए सीटीसी दिया जाता था. वहीं वर्तमान में इसे बढ़ाकर 14508 रुपए किया गया है. वही दैनिक कर्मियों अति कुशल को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते थे. जिसे बढ़ाकर अब 530 रुपये किया गया है. नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा है कि सुपरवाइजर को पहले 15113 सीटीसी दी जाती थी. जिसे बढ़ाकर अब 16019 रुपए किया गया है. बता दें कि पटना नगर निगम सफाईकर्मियों को 5 रुपये प्रतिमाह इपीएफ की सुविधाएं भी अलग से दी जाती है. पटना नगर निगम क्षेत्र में पांच लाख से अधिक किरायेदार हैं. प्रत्येक किरायेदार से 30 रुपये घरेलू कचरा शुल्क वसूला जाता है.जो प्रत्येक दिन कूड़ा घर नहीं उठाया जाता है.यह भी सिर्फ बड़े लोगों के घर से कूड़ा लिया जा रहा है.पैसा तो सभी से लिया जा रहा है लेकिन सुविधा सिर्फ कुछ लोगों को मिल रहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें