बिहार : पटना नगर निगम क्षेत्र के 75 वार्डों में आउटसोर्स के जरिए 2200 सफाई कर्मी कागज पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 सितंबर 2023

बिहार : पटना नगर निगम क्षेत्र के 75 वार्डों में आउटसोर्स के जरिए 2200 सफाई कर्मी कागज पर

patna-nagar-nigam
पटना. पटना नगर निगम में 75 वार्ड है.पटना नगर निगम को छह अंचल में विभक्त किया गया है.पाटलिपुत्र अंचल, नूतन राजधानी अंचल, कंकड़बाग अंचल, पटना सिटी अंचल, अजीमाबाद अंचल और बांकीपुर अंचल है.इस समय पटना नगर निगम के दैनिक सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी है. निगम ने सफाई कर्मियों की मांग पूरी कर दी है. दैनिक सफाईकर्मी के मानदेय में प्रतिदिन के हिसाब से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.पटना नगर निगम क्षेत्र के 75 वार्डों में आउटसोर्स के जरिए 2200 सफाई कर्मी कागज पर कार्यरत हूं. उनको फायदा होगा. बता दें कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 सरकार को विनिर्दिष्ट रोजगारों में कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने के लिए प्राधिकृत करता है. इसमें उपयुक्त अन्तरालों और अधिकतम पांच वर्षों के अन्तराल पर पहले से निर्धारित न्यूनतम मजदूरों की समीक्षा करने तथा उनमें संशोधन करने का प्रावधान है.इस साल 1.04.2023 को न्यूनतम मजदूरी में संशोधन किया गया है. कामगारों की कोटि के अनुसार अकुशल श्रमिक को 388.00रुपए प्रतिदिन, अर्द्धकुशल श्रमिक को 403.00 रुपए प्रतिदिन.कुशल श्रमिक को 491.00 रुपए प्रतिदिन,अति कुशल श्रमिक को  600.00 रुपए प्रतिदिन पर्यवेक्षीय/लिपिकीय 11107.00 रुपए प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी है.घोषित मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर दोषी नियोजकों के विरुद्ध न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  

पटना नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों को वेतन में वृद्धि की सौगात दी है. दैनिक सफाईकर्मी के वेतन में प्रतिदिन के हिसाब से 30 की बढ़ोतरी की है. वेतन बढ़ोतरी के बाद अब कुशल दैनिक कर्मियों को अब 480 रुपये और अति-कुशल को 530 रुपये दिए जाएंगे.जो बिहार सरकार के न्यूनतम मजदूरी से कम है.सरकार के द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी में कुशल श्रमिक को 491.00 रुपए प्रतिदिन और अतिकुशल श्रमिक को  600.00 रुपए प्रतिदिन देना है.पटना नगर निगम के द्वारा कुशल दैनिक कर्मियों को अब 480 रुपए दिया जा रहा है.जो 11 रुपए कम है.उसी प्रकार अति-कुशल को 530 रुपए दिया जा रहा है.जो 70 रुपए कम है. बता दें कि इन मजदूरों को 30 दिनों के बदले में केवल 26 दिनों की ही मजदूरी दी जाती है.यहां पर मजदूरों को स्थायी करने का प्रावधान नहीं है. मजदूर में काम शुरू करते हैं और मजदूर में ही रिटायर करते हैं. अतिरिक्त वेतन की बढ़ोतरी महापौर सीता साहू, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त बैठक कर मंजूरी दी गई है. पटना नगर निगम ने दैनिक कर्मियों में कुशल और अति-कुशल के वेतन में बढ़ोतरी की है. पटना नगर निगम द्वारा दैनिक कर्मियों कुशल को पूर्व से 450 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 480 रुपए किया गया है. उनके मासिक वेतन की बात करें तो दैनिक कर्मियों को जहां पूर्व में 13601 रुपए सीटीसी दिया जाता था. वहीं वर्तमान में इसे बढ़ाकर 14508 रुपए किया गया है. वही दैनिक कर्मियों अति कुशल को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते थे. जिसे बढ़ाकर अब 530 रुपये किया गया है. नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा है कि सुपरवाइजर को पहले 15113 सीटीसी दी जाती थी. जिसे बढ़ाकर अब 16019 रुपए किया गया है. बता दें कि पटना नगर निगम सफाईकर्मियों को 5 रुपये प्रतिमाह इपीएफ की सुविधाएं भी अलग से दी जाती है. पटना नगर निगम क्षेत्र में पांच लाख से अधिक किरायेदार हैं. प्रत्येक किरायेदार से 30 रुपये घरेलू कचरा शुल्क वसूला जाता है.जो प्रत्येक दिन कूड़ा घर नहीं उठाया जाता है.यह भी सिर्फ बड़े लोगों के घर से कूड़ा लिया जा रहा है.पैसा तो सभी से लिया जा रहा है लेकिन सुविधा सिर्फ कुछ लोगों को मिल रहा.

कोई टिप्पणी नहीं: