बिहार : सफाई कर्मियों की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करे, हड़ताल खत्म करवाए : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

बिहार : सफाई कर्मियों की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करे, हड़ताल खत्म करवाए : माले

 

cpi-ml-kunal
पटना, 26 सितम्बर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की जारी हड़ताल का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सम्मानजनक समझौता के जरिए हड़ताल समाप्त करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भाकपा-माले संविदा व ऑउटसोर्स कर्मियों के नियमितीकरण, समान काम के लिए समान वेतन, ठेका प्रथा की समाप्ति आदि मांगों के पक्ष में हमेशा से खड़ी रही है. सफाईकर्मियों की मांगें जायज है. उन्होंने कहा कि अभी पूरे शहर में डेंगू का आतंक है. सफाइकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से यह खतरा कई गुना बढ़ गया है, इसलिए सरकार को इसमें तत्परता दिखलानी चाहिए और आगे बढ़कर उनकी मांगों को सुनना चाहिए. उन्होंने सफाईकर्मियों के आंदोलन पर दमन का विरोध भी किया और कहा कि इससे मामला सुलझेगा नहीं बल्कि स्थिति और खराब होगी. सरकार को समझदारी से काम लेना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: