राजनगर/मधुबनी, जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक पर आपसी विवाद में बीच बचाव को गए एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक जयप्रकाश को मधुबनी सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष राजा बाबू और राजनगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल से दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही तीन भाइयों के बीच झंझट चल रहा था, जिसे छुड़ाने के लिए जयप्रकाश गया था, जिसे अपराधियों ने गोली मार कर चकदह बजरंग चौक पर ओवर ब्रिज के नीचे हत्या कर दी। सदर अस्पताल में घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहले से मौजूद थी। पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए चकदह में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि राजनगर थाना क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की घटना होने से पुलिस पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक और जहां पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ को लेकर के रोज नए-नए दावे कर रही है, वहीं दूसरी और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े किसी को भी गोली मार कर निकल जाते हैं।
गुरुवार, 21 सितंबर 2023
मधुबनी : विवाद में बीच बचाव करने गए लगी गोली, हुई मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें