सीहोर। सीहोर जिला पुरी तरह से अल्पवृष्टि की मार झेल रहा है। किसान की फसल खराब हो रही है। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने कहा है की किसानों और आमजन के हित में प्रदेश सरकार को सीहोर जिले को सुखा ग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए और तुरंत सर्वे कराकर किसानों की फसल के नुकसान का आँकलन किया जाना चाहिये और तत्काल सीहोर जिले को सुखा गृस्त घोषित किये जाकर राहत प्रदान की जानी चाहिये। यूवक कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने आगे कहा कि सरकार इस ओर ध्यान दें नही तो हालात और बिगड़ेगें। किसानों की फसल बर्वादी की ओर है। शासन प्रशासन को फसल का सर्वे कराकर राहत देने की योजना पर कार्य करना चाहिये।
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही 4 से 5 घटे बिजली कटोती हो बंद, पुरे समय मिले किसानों को बिजली
दूसरी ओर सीहोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों नागरिक व किसान अघोषित बिजली कटोती से परेशान है। बिना किसी शेड्यूल के पूर्व सूचना के 4-5 घण्टे गाँवों में बिजली काटी जा रही है, इससे आम नागरिकों में आक्रोष व्याप्त है। अघोषित बिजली कटोती यदि विद्युत मण्डल ने बंद नही की और सुखे से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई यदि नही की गई तो युवक कांग्रेस आन्दोलन के लिये बाध्य होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें