पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो की अध्यक्षता में बिहार के सपूत सामाजिक न्याय के योद्धा अमर शहीद जगदेव बाबू की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गयी। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने किया। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर मल्यार्पन कर मोर्चा के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मोर्चा नेताओ ने कहा कि अमर शहीद जगदेव बाबू ने एक नारा दिया था अपने जमाने में कि 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है तो इस दिशा में सभी शोषित को पीड़ितों के कल्याण के लिए वर्तमान में देश की लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी अपने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समरसता कायम कर रहे हैं। शहीद जगदेव प्रसाद के संकल्प और सपना को भारतीय जनता पार्टी प्राथमिकता के साथ देश से लेकर पूरे बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी से उनके वंशज को लगातार जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है । इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी भारत की माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साहब के साथ-साथ बिहार भाजपा के प्रभारी आदरणीय श्री विनोद तावरे जी के द्वारा कुशवाहा समाज को भारतीय जनता पार्टी में जोड़कर शहीद जगदेव बाबू के सपनों को साकार करने का लगातार महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। एक बार पुनः अमर शहीद जगदेव बाबू को राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि कोटि-कोटि नमन। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीनू सिंह,राम बाबू,संजय चौधरी, विमलानंद झा,अरुण नट,रंजीत कुमार,अशोक कुमार,मनीष झा आदि नेताओं ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए नमन किया।
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
बिहार : अमर शहीद जगदेव बाबू की शहादत दिवस मनायी गयी : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें