दो बार शादी हो चुकी है हमारी, और नहीं... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

दो बार शादी हो चुकी है हमारी, और नहीं...

  • "फ़िल्म "प्यारी तरावली" के टीज़र में डॉली तोमर के डायलॉग ने बढ़ाई उत्सुकता

actress-dolly-tomar
अभिनेत्री डॉली तोमर की अपकमिंग फिल्म "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी" के फर्स्ट ग्लिम्पस ने जहां दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता फैला दी है वहीं आज इस पिक्चर का टीज़र रिलीज़ होते ही सिनेप्रेमियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। इस एक मिनट के टीजर में रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और थ्रिलर की झलक नज़र आ रही है। इसका बैकग्राउंड म्युज़िक कमाल का है जो आपको प्रभावित किये बिना नहीं रह सकता। इसके गलिम्प्स में जो लड़की भागती हुई नजर आ रही थी वही टीज़र में आइटम सॉन्ग करती हुई दिखाई देती है। आइटम नंबर की झलक के बाद लड़की (डॉली तोमर) का संवाद आता है "दो बार शादी हो चुकी है हमारी, और नहीं पड़ना इस झमेले में।" उसके बाद एक कुल्हाड़ी का शॉट है जिससे लकड़ी के टुकड़े टुकड़े हो जाते हैं। फिर तेज बैकग्राउंड म्युज़िक में लड़की के भागने और मारपीट का दृश्य है। इसी बीच खलनायक का संवाद है "हमारे इलाके में की गई हरकत आखरी हरकत होती है।" लड़की अब भी भाग रही है, स्क्रीन पर तरावली लिखा हुआ आ रहा है। और फिर टीज़र के आखरी हिस्से में एक बड़ा सुंदर दृश्य आता है जहां एक नांव में एक साधु बैठा है, एक लड़की बैठी है, नाविक नांव चला रहा है और बैकग्राउंड में गीत की आवाज़ आ रही है मन पंछी उड़ जाना हे ईक दिन...। ओमशील प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस महिला प्रधान सिनेमा का प्रभावी टीज़र देखकर दर्शक हैरान हैं। 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फ़िल्म के टीज़र ने रोमांच भर दिया है। ढेर सारे टीवी सीरियल्स और अल्बम में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन कर चुकी अभिनेत्री डॉली तोमर ने इस फ़िल्म में प्यारी की शीर्षक भूमिका बखूबी निभाई है। विश्व के कई फ़िल्म फेस्टिवल्स में इस फ़िल्म को सराहा गया है और पुरुस्कृत किया गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है। फीचर फिल्म "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी" सच्ची घटना पर आधारित लिखे एक उपन्यास पर बेस्ड है, जिसे रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर कल्पना राजपूत, अमित गुप्ता हैं और फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में डॉली तोमर, बॉबी वत्स, उदय अतरौलिया, रजनीश दुबे और सत्या अग्निहोत्री हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: