जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के डी.बी. काॅलेज में आंतरिक परीक्षा के सुरक्षा पर लगे एनसीसी कैडर के साथ स्थानीय कुछ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन कैडर चोटिल होने की सूचना है। विरोध में काॅलेज प्रशासन व छात्रों के द्वारा कुछ देर के लिए मुख्य सङक एनएच-527बी को जाम कर विरोध जताया। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। सभी घायलों का इलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। घायलों एनसीसी कैडरों में 17 वर्षीय रंजन कुमार,17 वर्षीय युसुफ अंसारी,17 वर्षीय अमर कुमार, 17 वर्षीय रामानंद राउत, 17 वर्षीय शिवम कुमार सिंह, 18 वर्षीय लक्मण कुमार एवं 19 वर्षीय प्रकाश कुमार के अलावे एक काॅलेज छात्र शामिल हैं। सबसे अधिक रंजन कुमार नामक कैडर को मार लगी है, जिससे उसका सिर फट गया। प्राचार्य डॉ. नंद कुमार ने बताया कि काॅलेज में बीए पार्ट वन के परीक्षा को लेकर विधि-व्यवस्था को लेकर काॅलेज प्रशासन के द्वारा स्थानीय प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से सुरक्षा बल की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन के द्वारा आवेदन के आलोक में कोई कारवाई नहीं किए जाने पर काॅलेज में शांति व्यवस्था बनाने के लिए काॅलेज प्रशासन के द्वारा एनसीसी कैडर को लगाया गया था। बुधवार को स्थानीय कुछ असमाजिक तत्वों ने काॅलेज में प्रवेश कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही एमएसयू के सदस्य शशि सिंह ने अनुमंडल अस्पताल में जाकर घायल छात्रों से मिलकर घटना की जानकारी ली। इस मौके पर छात्र नेता शशि सिंह ने कहा इस घटना में जो भी दोषी है, उस पर प्रशासन के द्वारा करवाई किया जाए, नही तो हम लोग बाध्य होकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।साथ अनुमंडल प्रशासन के मांग करते है। परीक्षा के समय कॉलेज परिसर में सुरक्षा बल की तैनाती की जाए।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : परीक्षा के सुरक्षा पर लगे एनसीसी कैडेट के छात्रों के साथ मारपीट, करीब आधा छात्र घायल
मधुबनी : परीक्षा के सुरक्षा पर लगे एनसीसी कैडेट के छात्रों के साथ मारपीट, करीब आधा छात्र घायल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें