किशनगंज : तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 सितंबर 2023

किशनगंज : तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

Foto-festival-kishanganj
पटना / किशनगंज, 20 सितंबर, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), भागलपुर द्वारा किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल परिसर में केन्द्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आज(20सितम्बर 2023) तीसरा व अंतिम दिन था। समापन समारोह में अतिथि वक्ता  के रूप में बोलते हुए बालाजी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव तथा गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक्की साहा ने केंद्र सरकार के काम काज की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को बार बार करने का सुझाव दिया। इंसान हाई स्कूल की प्राचार्य शकरा जमाल ने प्रदर्शनी को प्रशंसा करते हुए मानव जीवन में पोषण की भूमिका पर प्रकाश डाला। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक सलाहकार आशुतोष कुमार झा ने अपने विद्यालय में इस आयोजन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।  


ओरिएंटल पब्लिक स्कूल तथा इंसान स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच पोषण की थीम पर कल आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें इंसान स्कूल की सिदरा फातिमा को प्रथम तथा ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के सदाकत हुसैन को दूसरा, सोनी कुमारी को तीसरा,  वसीम रशीद को चौथा तथा सबी नेहाल को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। छात्र छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से पोषण और स्वास्थ्य के संदर्भ में अपनी कल्पना को उकेरते हुए सही पोषण का संदेश दिया था। तीसरे दिन भी किशनगंज तथा आसपास के क्षेत्र की आम जनता द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा भारत सरकार के कार्यों की  प्रशंसा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर  भारत सरकार द्वारा द्वारा विगत 9 वर्षों में किये गए कार्यों के साथ साथ पोषण अभियान के बारे में बताया गया है, इसलिए युवा पीढ़ी के लिए यह प्रदर्शनी विशेष रूप से लाभदायक रही। कार्यक्रम के दौरान पोषण तथा विविध विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत छात्रों में नवाब आलम, अबू फैसल, हर्ष आनंद, मोआजामा खान,  अकीफ आलम तथा रक्तिमा मरांडी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के पीआरओ आलोक कुमार, प्राचार्य हिमांशु कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार, आकाशवाणी के किशनगंज संवाददाता विशाल कुमार, केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम, तथा चरित्र राम की भी सक्रिय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं: