मौके पर आयोजित कार्यक्रम को मंच से सम्बोधित करते हुए श्री राउत ने कहा कि वर्तमान मे हमारी तीन संस्था मुख्य रूप से कार्यरत है, जो निम्न हैँ :-
1). माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन(पिछले 1155दिनों से रोज जयनगर रेलवे स्टेशन और इसके सामने पुराना नगर पंचायत परिसर मे लंगर लगाकर खिलाती है जरुरतमंदों को खाना)
2). माँ अन्नपूर्णा महिला मंच (पिछले दो सालों से अनवरत लड़कियों एवं महिलाओ के उत्थान एवं इनको आत्मनिर्भर बनाने मे करती है मदद)
3). माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक (रक्तदान के क्षेत्र मे पिछले दो सालों से कर रही है उल्लेखनीय कार्य, बचा चुकी है अब तक तीन सौ से ज्यादा जान)
नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जयनगर में उन्होंने और उनकी टीम ने लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रतिदिन असहायों, निर्धनों के लिए नि:शुल्क भोजनदान की शुरुआत की थी, वह आज भी अनवरत जारी है और इसकी चर्चा जयनगर, मधुबनी ही नहीं बल्कि दरभंगा प्रमंडल, मिथिला क्षेत्र समेत सम्पूर्ण बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्र में होती है। "माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन,जयनगर" जैसे बैनर तले सर्दी-गर्मी-बरसात की परवाह किये बिना वे अपनी टीम के सदस्यों के साथ भूखे लोगों के लिए समाजदूत बनकर सामने आए हैं। "माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर" की शुरुआत कोरोना काल मे हुए दूसरे लॉकडाउन के समय जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर से हुआ था और आज इसकी प्रेरणा से जयनगर और मधुबनी जिले में कई अन्य संगठन भी इनका अनुकरण कर रहे हैं, इनसे प्रेरणा ले रहे हैं। इस सामाजिक संगठन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लोग स्वेच्छा से जुड़ते हैं और सभी सदस्य समान भाव से सेवा करते हैं। इस संगठन में सभी सदस्य रोज तन-मन-धन एवं अपार सेवाभाव से श्रमदान देते हैँ, जिसका प्रमाण कई है। इस कार्यक्रम मे बिहार के दर्जनों समाजसेवी एवं सामाजिक संस्था के लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें