मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड के मधवापुर पंचायत के किसानों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन कर कृषि कर्मी पर कई गंभीर आरोप लगाए है। जहां किसान राकेश कुमार साह, पवन साफी, नंदकिशोर मंडल, डोमा पासवान, महेंद्र साफी, विनोद निषाद, सत्यनारायण साह, बुधन राम समेत लोगों ने बताया कि उनको कृषि से संबंधित सभी लाभो से वंचित रखा जा रहा है। आपको बता दे की सरकार के द्वारा कृषि यंत्र, बागमानी योजन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय बागमनी मिशन, मुख्यमंत्री बागमणी मिशन सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इन किसानों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है। इस बाबत किसानों ने बताया कि इससे पूर्व उद्यान पदाधिकारी द्वारा अपने चहेतों को सभी लाभ देकर बंदरबाट कर लिया जाता है। कई किसानों ने यह भी कहा की यहां के कृषि समन्वयक और एटीएम तक का नाम तक नहीं जानते और नही कभी पंचायत में आते है। वही मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया राजेश कुमार साह ने भी कृषि कर्मी की लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की प्रखंड में कृषि नाम पर सिर्फ बंदरबाट किया जाता है। पिछले महीने में भी एक दैनिक अखबार में बीज के कालाबाजारी का मामला सामने आया था, लेकिन अब तक कोई करवाई नही हुआ। सब अंदर ही अंदर बंदरबाट कर सुलह कर लिया गया। हालांकि मुखिया ने इस मामले को लेकर विभागीय उच्च अधिकारी से जांच कर दोषी कर्मचारी पर करवाई करने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह ने कहा कि रोपनी देरी से शुरू होने के कारण डीजल अनुदान के लिए मधवापुर पंचायत में छह किसानों द्वारा ही आदेवन किया गया है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार, 6 सितंबर 2023
मधुबनी : मधवापुर कृषि एटीएम रंधीर सिंह के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें