सीहोर : वासुदेव और कृष्ण की झांकी रही आकर्षण का केंद्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

सीहोर : वासुदेव और कृष्ण की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

  • आधा दर्जन से अधिक डीजे और झांकियों के साथ निकाला गया चल समारोह
  • भगवान श्रीकृष्ण के जय घोष से गूंजा शहर, यादव समाज ने निकाला चल समारोह

Krishna-jhanki-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। शहर में सर्व यादव समाज द्वारा चल समारोह निकाल गया। चल समरोह में भगवान श्रीकृष्ण के जमकर जयघोष लगाए गए, जिससे पूरा शहर जयकारों से गूंजमान हो गया। इस मौके पर शहर के खजांची लाइन जोड़ पर सर्व ब्राह्मण समाज के अलावा कोतवाली चौराहे पर विठलेश सेवा समिति सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। सुबह ग्यारह बजे आरंभ हुआ चल समारोह शाम पांच बजे कस्बे में पहुंचा। सर्व यादव समाज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय राधेश्याम मंदिर ग्वालटोली से गुरुवार को सुबह चल समारोह शुरु हुआ। जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कस्बा स्थित राम मंदिर पहुंचा। जहां पर पूजा-अर्चना के बाद चल समरोह का समापन हुआ। चल समारोह में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की मनमोहक झांकी सजाई गई। युवाओं की टोली ढोल मंजीरा थाप पर भागवान कृष्ण के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। उनके पीछे अखाड़े के कलाकार करतब दिखाते हुए चल रहे है। जगह-जगह चल समारोह में शामिल लोगों को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक डीजे और बैंडबाजे शामिल थे। चल समारोह के अध्यक्ष राजू पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन और क्षेत्रवासी शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष तारा यादव ने बताया कि चल समारोह के अध्यक्ष श्री पटेल के नेतृत्व में इस साल ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। चल समारोह में यमुना नदी पार करते हुए वासुदेव और श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई थी। इसमें शेषनाग भी भगवान कृष्ण को बारिश से बचाते हुए दिखाया गया था। यह झांकी समारोह में आकर्षण का केंद्र रही। एतिहासिक चल समारोह के अध्यक्ष श्री पटेल ने भव्य समारोह को सफल बनाए जाने पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: