सीहोर। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर विगत 25 दिनों से पटवारियों की हड़ताल जारी है। जिले भर की तहसीलों में जमीन के नामांतरण और सीमांकन सहित बंटवारे संबंधित कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। तहसील कार्यालयों से एक ही जवाब मिल रहा है, अभी पटवारियों की हड़ताल चल रही है। नामांतरण और सीमांकन के प्रकरण जिले में अटके हुए हैं। इधर पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों की नष्ट फसलों के मुआवजा प्रकरण भी नहीं बन पा रहे हैं। गुरुवार को शहर के तहसील कार्यालय में बड़ी संख्या में बारिश के बौछारों के मध्य अपनी मांगों को लेकर पटवारियों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर धरना स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष राठौड़ राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा पटवारी का समर्थन करते हुए ज्ञापन लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय राठौर ने बताया कि विगत 25 दिन हमारी हड़ताल को हो गए है। हड़ताल के दौरान संघ के साथियों के द्वारा रक्तदान, अच्छी बारिश की कामना को लेकर हनुमान मंदिर में पाठ और भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ तिरंगा यात्रा की जा चुकी है, शनिवार को संभागीय स्तर से करीब 1000 से अधिक पटवारी भगवान गणेश को ज्ञापन देने के लिए आऐंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, शाजापुर आदि क्षेत्र के साथी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हम लोग पिछले 25 वर्षों से इस मांग को लेकर काफी परेशान है। हमारा ग्रेड पे 2800 नहीं हो पा रहा है। सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही बस आश्वासन दे रही है। ऐसे में हमने हमारी मांग को लेकर 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है।
गुरुवार, 21 सितंबर 2023
सीहोर : शनिवार को 1000 से अधिक पटवारी सौंपेंगे भगवान गणेश को ज्ञापन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें