इनकी मांगें निम्न हैं :-
1). मंहगाई पर रोक लगाऐं, खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वापस ले, पेट्रोल/डीजल/मिट्टी तेल/रसोई गैस पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क को पर्याप्त तौर पर कम करें,रसोई गैस के दामों में की गई विर्द्धि को तुरंत वापस लिया जाय
2). सभी के लिए नौकरी की सुरक्षा हो, सार्वजनिक उद्योगों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण बंद करें
3). चार श्रम संहिताओं को खत्म करें, मनरेगा मजदूरों को 600 रुपया प्रतिदिन मजदूरी के साथ कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन करें
4). पूरे प्रखण्ड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करें
5). वृद्धापेंशन/विकलांग पेंशन/विधवा पेंशन के आवेदन को अनावश्यक छंटनी बन्द करें तथा पूर्व से मिल रहे पेंशन धारक का पेंशन चालु करें
6). दाखिल-खारीज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगावें
7). पूरे प्रखण्ड में नल -जल योजना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें तथा नल -जल योजना चालू करावें
8). जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं द्वारा प्रति युनिट एक किलो ग्राम तौल में कमी पर रोक लगावें
9). जयनगर थाना काण्ड संख्या-177/21, 243/23, 245/23 का उच्च स्तरीय जांच हो तथा निर्दोष को दोषी करार करना बंद करें, जयनगर थाना काण्ड संख्या- 377/22 के मुख्य अभियुक्त(बलात्कारी) का नाम छांटने की जांच की जाय तथा संलिप्त पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाय
10). जयनगर से देवधा तक टेम्पू चालक द्वारा मनमानी भाड़ा वसूली पर रोक लगावें तथा स्टैंड में किराया तालिका लगावें
11). जयनगर बस्ती पंचायत में खाता संख्या-489 खेसरा संख्या-4175 रकवा-लगभग सात बीघा गैरमजरूआ आम जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराकर दलित/महादलित भूमिहीनों को वासगीत पर्चा निर्गत करें
12). बरही पंचायत में मवेशी अस्पताल के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करावें तथा भूदान के जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराकर भूदान-पर्चाधारी को दखल कब्जा दिलावें
13). जयनगर बस्ती पंचायत के सैकड़ो एकड़ जमीन में शहरी नाले की पानी एवं रेलवे वासिंग पीट पानी से जल जमाव के कारण वर्षों से किसानो का कोई फसल नहीं उगता है इसकी जांच कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दो
14). प्रखण्ड परिसर में जल जमाव से मुक्ति एवं पीने योग्य पानी की व्यवस्था करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें