- पीएम मोदी ने पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, कहा, आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है
- देश की बेटियों को मिलेगा स्पोर्ट्स इंफ्रेस्टेक्चर का लाभ्, सिगरा का डॉ संपूर्णानंद क्रीड़ा स्टेडियम देश का पहला बहुस्तरीय कांप्लेक्स होगा, जो दिव्यांग जनों के लिए समर्पित है
यह स्टेडियम केवल ईंट, कंक्रीट नहीं रहेगा, बल्कि प्रतिभाओं को गढ़ेगा
उन्होंने कहा कि बनने वाला यह स्टेडियम केवल ईंट, कंक्रीट नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य की हमारी प्रतिभाओं को रोशन करने का काम करेगा। आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है। इस स्टेडियम के बन जाने से खेलों को लोकप्रिय बनाने और युवाओं के बीच खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी
खास यह रहा कि संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक-दो नहीं कई बार काशीवासियों को अपना परिवारजनों कह कर संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है। उन्होंने कहा सरकार की ओर से भी देश के कोने-कोने में खलिड़ियों की पहचान की जा रही है। सरकार हर संभव मदद दे रही है। देश में जो नया स्पोर्ट्स इंफ्रेस्टेक्चर तैयार हो रहा है उसका लाभ बेटियों को मिलेगा। अब बेटियों को स्पोर्टस की ट्रेनिंग के लिए दूर नहीं जाना होगा। इसी के साथ जो नई एजुकेशन पॉलिसी बनाई गई है, उसमें भी स्पोर्टस को एक अहम स्थान दिया गया है। देश के सभी राज्यों में स्पोर्टस को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश को भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हजारों करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सिगरा में पहले से बन रहे स्टेडियम पर 400 करोड़ की लागत खर्च की जा रही है। इस स्टेडियम में 50 से अधिक खेलों की सुविधा मिलेगी। देश का पहला बहुस्तरीय कांप्लेक्स होगा जो दिव्यांग जनों के लिए समर्पित है।
यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले ही भारत ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है। आज से शुरू हो रहे एशियन गेम्स में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत के हर गली में प्रतिभाएं मौजूद हैं, जरूरत उनको तलाशने व तराशने की है। आज खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिये कोच को भी सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के दूर-दूर कोने में भी खिलाड़ियों को सुविधाएं देने की व्यवस्था की जा रही है।
नई शिक्षा नीति में अब खेल भी होगा
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेल को भी अन्य सभी कोर्सों विज्ञान, कॉमर्स अन्य के बराबर रखते हुए विषय के रूप में पढ़ाना सुनिश्चित किया गया है। नौ वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70 फीसदी की वृद्धि की गई है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा।
पूर्वांचल का चमकता सितारा बनेगा स्टेडियम
450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा. उत्तर प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 30 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला होगा. यह स्टेडियम आधुनिक विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा. ये स्टेडियम पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है। उन्होंने कहा कि महादेव के नगरी में ये स्टेडियम और इसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है। इसमें किक्रेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इसके निर्माण से पूर्वांचल के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। इसमें सात पिच (प्रैक्टिस व मेन विकेट), लाउंज, कमेंट्री बॉक्स, प्रेस गैलरी सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होगी। उन्होंने बताया कि मणिपुर में नैशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, मेरठ में भी मेजर ध्यानचंद खेल विश्व विद्यालय बनाया जा रहा है। भारत में भी अंतर्राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु सेंटर बनाये जाने पर उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि ताकि बड़े खेलों के साक्षी हमारे स्टेडियम बन सकें।
मौजूद रहे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी
स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खास मेहमान के तौर पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई सचिव जयेश शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, करसन घावरी, मदनलाल, गुंडप्पा विश्वनाथ, गोपाल शर्मा, शुभांगी कुलकर्णी, नीतू डेविड के अलावा प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, खेलमंत्री गिरीश यादव, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, विधायक टी. राम मंचासिन रहे।
स्टेडियम की खासियत
गंजारी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी. इसमें घाट की तरह बैठने वाली व्यवस्था को आकार दिया जाएगा. स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी.
2025 तक तैयार होने का दावा
स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा. स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है. कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.
मोदी ने मध्यप्रदेश का भी जिक्र किया
मोदी ने कहा- कुछ महीने पहले मैं शहडोल गया था। यहां कुछ नौजवानों से मिलने का मौका मिला। उनकी बातों से इतना प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मिनी ब्राजील है। हमारे यहां घर में फुटबॉल खिलाड़ी है। एक ने बताया कि हमारे घर में तीन पीढ़ी से फुटबॉल खेली जा रही है।
खुली जीप में लोगों के बीच पहुंचे मोदी योगी
खुली जीप में च्ड मोदी के साथ सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन किया। जनसभा वाली जगह को 24 ब्लॉक में बांटा गया है। सभी ब्लॉकों के बीच से एक गलियारा बनाया गया। गलियारे के जरिए पीएम मोदी और सीएम योगी खुली जीप में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें