चुहड़ी. पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के अंतर्गत चुहड़ी ग्राम है.यह गांव अपने आप में कई धरोहर को समेटे हुए हैं. इस गांव में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय का टोला है.इसको क्रिश्चियन क्वार्टर कहा जाता है.150 मकान में रहने वाले लोग विगत 13 सितंबर 2023 से ट्रांसफार्मर उड़ जाने का दंश झेलने को बाध्य हैं. चनपटिया प्रखंड के वार्ड नंबर 11 एवं 12 में ईसाई धर्मावलंबी अल्पसंख्यक एवं अन्य धर्म के लोग रहते हैं. आधुनिक युग में बिना बिजली के जीवन गुजारना ताज्जुब की बात है.यहां पर 13 सितंबर (बुधवार) भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी से बिजली आपूर्ति ठप है.वहीं क्रिश्चियन क्वार्टर की रोड से उत्तर की तरफ चुहड़ी चौक के पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होने से बहुसंख्यकों के गांव में चकाचक है.यहां के जनमानस को बिजली की सुविधा लगातार मिल रही है. बहुसंख्यकों के गांव चकाचक रहने के विपरित अल्पसंख्यक क्रिश्चियन क्वार्टर में श्मशानी अंधेरा है. अल्पसंख्यक क्रिश्चियन क्वार्टर टोले के ग्रामीणों का कहना था कि बाबा आदम जमाने से 100 KVA का ट्रांसफार्मर लगा है. गांव की आबादी बढ़ जाने व बिजली आपूर्ति की मांग बढ़ जाने के आलोक में उच्च शक्ति का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है. यहां पर 200KVA का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग हो रही है.यह मांग आज की नहीं है, बल्कि कई वर्षों से हो रही है.जब चनपटिया प्रखंड के जिला पार्षद आरजू प्रवीण चुनाव के समय मत देने का आग्रह कर रही थी,तब उन्होंने चुनाव जीतने के बाद बिजली की समस्या को दूर करने का वादा की थी. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राज्य के उत्तरी हिस्से के अंतर्गत सभी 21 जिलें शामिल है. स्थानीय ग्रीड कुमारबाग द्वारा या 13 सितंबर से बिजली की समस्या पैदा हुई है. इसके निवारण के लिए कोई भी अधिकारी 100 KVA से ऊपर का ट्रांसफार्मर नहीं दे पा रहे है. बता दें कि 13 सितंबर से आज तक दो बार 100KVA ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है.जो आवाज देकर नाकाम हो जा रहा है.यहां 200 KVA के लिए सापेक्ष लोड है परंतु कुछ राजनीतिक कारण एवं अल्पसंख्यक टोला होने के कारण उपेक्षित कर दिया जा रहा है. जिसके कारण अभी तक 200 KVA का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है. अब यहां यह सवाल है कि आधुनिक सुख सुविधाओं से जीने वाले क्रिश्चियन क्वार्टर के लोग ट्रांसफार्मर उड़ जाने और फिर लगा देने के खेल से निराश होते रहेंगे और अंधेरे में रहने के साथ उमस भरी गर्मी में जीवन बिताने को मजबूर होते रहेंगे?
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
बेतिया : 6 दिनों से बिजली नहीं है अल्पसंख्यक टोले में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें