मधुबनी : हरीओम फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 सितंबर 2023

मधुबनी : हरीओम फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन

Physio-therepy-center-inaugration
मधुबनी, नगर के बाटा चौक गिलेशन बाजार मे स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स मे भाजपा के पूर्व विधान पार्षद सुमन महासेठ ने हरी ओम फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इसके पूर्व संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रतुश क़ुमार ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचार के बीच संस्थान का पुजा अर्चना किया। इस मौके पर मोहन राऊत,प्रवीर राऊत,राम कृपाल राऊत,विश्वनाथ कारक,राम प्रताप,राजेंद्र प्रसाद,प्रहलाद पूर्वे,मनोज क़ुमार मुन्ना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रत्युश क़ुमार ने बताया की मधुबनी शहर मे लोगो मे रिहैबिलिटेशन सेंटर की आवश्यकता को देखते हूए हमने यह सेंटर का शुभारंभ किया हैं। इस सेंटर मे फिजियोथेरेपी,आक्युपेशनल थेरेपी एवं स्पीच थेरेपी की सुविधा उपलब्घ हैं। उन्होंने बताया की लोगो की समस्या हड्डी एवं नस रोग,कोहनी मे दर्द,गर्दन मे दर्द,जकड़न,चक्कर आना,एड़ी मे दर्द,साइटिका,फ्रेक्चर एवं सर्जरी के बाद जकड़न,मांसपेशियो मे दर्द,लकवा,स्लिप डिस्क समेत अन्य हड्डी से संबंधित दर्द का ईलाज अत्याधुनिक तरीक़े से किया जायेगा। वहीं पूर्व विधान पार्षद सुमन महासेठ ने कहा आज के समय मे लोगो की दिनचर्या बदल गई और दुर्घटना से भी हड्डी से संबंधित लोगो को कई प्रकार की समस्यायों से जूझना पड़ता हैं। ऐसे मे मधुबनी शहर मे डॉक्टर प्रत्युश क़ुमार ने रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ कर एक बेहतर काम किया हैं। उन्होंने आशा और विश्वास व्यक्त करते हूए कहा की निश्चित ही हड्डी रोग से परेशान लोग इस सेंटर मे अपना ईलाज कराकर लाभान्वित होंगे। वहीं समाजसेवी प्रहलाद पूर्वे ने डॉक्टर प्रतुश द्बारा खोले गए रिहैबिलेशन सेंटर को सराहनीय कदम बताया। वहीं, प्रवीर महासेठ ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के साथ खासकर बुजुर्ग लोगो को इस सेंटर से लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रतुश क़ुमार को शुभकामना दिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: