मधुबनी : श्रद्धा और भक्ति से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

मधुबनी : श्रद्धा और भक्ति से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Krishnashtami-madhubani
जयनगर/मधुबनी, दुनिया को गीता का ज्ञान देने वाले विष्णु के अष्टम अवतार भगवान मुरलीधर कृष्ण की जयंती अनुमंडल मुख्यालय जयनगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान व्रतियों ने एक दिन का व्रत रखा और राधाकृष्ण की पूजा अर्चना की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मन्दिरों एवं पण्डालों को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया। पण्डालों में भगवान कृष्ण, राधा, नन्द, यशोदा, देवकी, वसुदेव आदि देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पण्डितों के मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। जयनगर प्रखंड के पड़वा हनुमान नगर स्थित श्रीकृष्ण कला मन्दिर के तत्वावधान में छ: दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान भव्य मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। जयनगर के राधाकृष्ण मन्दिर, दुल्लीपट्टी दुर्गा माता मन्दिर परिसर, ब्रम्ह बाबा स्थान, खैराटोल, बरही, देवधा, धमियांपट्टी, रजौली, बेला, कमलावाड़ी, बेलही समेत अनेक गांवों में विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। अनेक स्थानों पर श्रीकृष्ण पूजा समिति द्वारा दही हांडी व मटकाफोर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की खबर है। विजयी गोविन्दाओं को समितियों एवं उत्साहवर्धकों द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर हरिलीला से संबंधित गीत संगीत और श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना से वातावरण भक्तिमय बना रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: