जयनगर/मधुबनी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय मधुबनी जिले के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर हैं। सोमवार को दौरे के दौरान वो लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर अंतर्गत खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर प्रखंड आए। भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाक़ात के बाद उन्होंने जयनगर अनुमंडल अस्पताल इस्तिथ जन औषधि केंद्र का औचक और अनियोजित निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुमार रोनित, जन औषधि केंद्र के विकास चंद्रा एवं अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे। वहीं, जन औषधि केंद्र आने पर विकास चंद्रा ने मिथिला परम्परा अनुसार पाग, फूलमाला एवं दोपट्टा से सम्मानित किया। निरिक्षण के दौरान उन्होने बताया कि इस औषधि केंद्र पर जनता के लिए सबसे अच्छी दवाई सस्ते दामों में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि, 'इन जन औषधि केंद्रों को 'मोदी जी की दुकान', 'मोदी मेडिकल' के नाम से जाना जाता है, जो सस्ते में उपलब्ध कराते हैं, और जनता के लिए सबसे अच्छी दवाएं।' उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केंद्र में सब कुछ ठीक से चल रहा है, और वो इससे काफी खुश प्रतीत हुए। इस मौके पर उन्होने मरीज के परिजनों एवं आमजन से भी बात किया और इस संबंध में जानकारी ली। निरिक्षण में सब कुछ धरातल पर सही पाया गया। इस निरिक्षण के क्रम में उनके साथ स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष शंकर झा, स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, स्थानीय नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा, किशुनदेव साहनी, अमरेश झा सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने जयनगर में 'जन औषधि केंद्र' का किया औचक निरीक्षण
मधुबनी : पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने जयनगर में 'जन औषधि केंद्र' का किया औचक निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें