- कर्मचारियों की हड़ताल का मजदूर संगठनों और किसान कांग्रेस ने किया समर्थन
सीहोर। मंडी कर्मचारी संघ कृषि उपज मंडी समिति के तत्वाधान में सोमवार को सामूहिक रूप से जिले के सभी ब्लाकों में एक साथ सामूहिक हड़ताल होने के कारण यहां पर अनाज लेकर आए किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हड़ताल का समर्थन मंडी के मजदूर, किसान कांग्रेस सहित अन्य संगठनों ने भी किया। संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के आह्वान पर कृषि उपज मंडी समिति सीहोर के समस्त स्टाफ द्वारा 16 सितंबर को अनुविभागीय अधिकारी एवं भार साधक अधिकारी नितिन टाले को सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया था तथा काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की थी। सोमवार को किसान कांग्रेस के शहराध्यक्ष तारा यादव, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव सहित अन्य संगठनों ने कर्मचारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर संयुक्त मोर्चा की मांगों को पूरा करने की सरकार से मांग की है। संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से अनाज व्यापारी भी हड़ताल पर है, इससे परेशानी हो रही है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर रहेगें। हड़ताल के दौरान सीहोर मण्डी में अनाज नीलामी, लहसुन-प्याज नीलामी, व हरी फल सब्जी मण्डी का क्रय-विक्रय पूर्णत: बंद रहेगा। अध्यक्ष, मण्डी कर्मचारी संघ कृषि उपज मण्डी समिति, सीहोर द्वारा बताया गया कि मण्डी समिति सेवा के कर्मचारियों का मण्डी बोर्ड सेवा में आमेलन की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 04.08.2023 को मण्डी बोर्ड के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर की गई थी। जिससे हम सभी कर्मचारी अधिकारी उत्साहित थे, परन्तु आज दिनांक तक कार्यवाही पूर्ण नहीं होने से मण्डी कर्मचारियो-अधिकारियों में आक्रोश एवं नाराजगी उत्पन्न हो गई, जिसके कारण मजबूर होकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा 16 सितम्बर से उग्र आंदोलन की घोषणा अनुसार, जिसमें सर्वप्रथम 16 सितम्बर से प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर आंदोलन का शंखनाद किया गया। अब आज से मण्डी पूर्णत: बंद कर, समस्त अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगें। ज्ञापन देने वालों म नरेन्द्र मेश्राम सहायक संचालक-सचिव मण्डी सीहोर, श्रीमती उषा तेकाम मुख्यलिपिक, ओमप्रकाश शर्मा, नंदलाल मौर्य, मनोज स्वरूप मण्डी निरीक्षक, राधेश्याम मेहर मण्डी निरीक्षक, गिरीश शेंडे लेखापाल, लक्ष्मीनारायण डोहर, संजय करोलिया, मानोज ठाकुर, शालिगराम चौबे, रोहित मरकाम, रमेश डोहर, अजय राठौर, श्रीमती वंदना जैसवार, श्रीमती रेखा नागलिया, श्रीमती प्रीति कोरी, मोहन सोनग्रहा, मनोहरलाल रैकवार, सतीष भिलाला, प्रेमनारायण शर्मा, बालाप्रसाद राजपूत, बाबूसिंह राजपूत, श्रीमती फूलकुवंर वर्मा, मोहन सोनग्रहा, बालाप्रसार राजपूत, संतोष राठौर, बनेसिंह मेवाड़ा, दीपक यादव, अभिषेक सोनकर, दीपक यादव, श्यामलाल वर्मा, बनेसिंह मेवाड़ा, मोहनलाल वर्मा, नर्बदा प्रसाद वर्मा, गेंदालाल रैकवार, लाड़सिंह परमार, नरेन्द्रसिंह ठाकुर, ब्रजेशकुमार मांझी, नंदकिशोर शर्मा, उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें