बेगूसराय, 28 सितंबर, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर द्वारा गुरुवार बेगूसराय जिले के मकरूददिनपुर,पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक,वार्ड नंबर 5,बेगूसराय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुरेश यादव, वार्ड सदस्य, वार्ड नंबर,5 मकरूददिपुर,बेगूसराय एवं युवा छात्रों के साथ कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।सबसे पहले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों एवं गणमान्य लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। उसके बाद अपने सम्बोधन में सुरेश यादव, कमरूददिनपुर वार्ड सदस्य, वार्ड नंबर 5,बेगूसराय ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत चलायी जा रही जागरूकता अभियान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का काम करेंगी ।हमलोग भी अपने -अपने वार्ड में स्वच्छता जागरूकता कार्य कर रहे हैऔर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को सप्ताह में सिर्फ दो घंटे साफ-सफाई करने के लिए देना चाहिए, जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण दिखाई दे। सुदर्शन किशोर झा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया जा रहा यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने के लिये किया जा रहा है. आगामी एक तारीख़ को दिन में 10 बजे एक घंटा पुरे भारत में श्रमदान करना निर्धारित किया गया है, आप जहाँ भी हो एक घंटा श्रमदान करके इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ जुड़ सकते है,उसके बाद सभी उपस्थित लोगों द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक,मकरूददिनपुर,वार्ड नंबर 5 के आस पास के सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल नाट्य मंच शिक्षण संस्थान, दरभंगा के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत एवं संगीत भी प्रस्तुत किए।
गुरुवार, 28 सितंबर 2023
बेगूसराय : स्वच्छता शपथ, श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें