जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के बाजार समिति में स्थित प्रॉडजी सेंट्रल स्कूल के द्वारा किसान भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव रंजन सिंह एवं मंच संचालन रजनीश कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,सांसद प्रतिनिधि रामबाबु कामत,राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत,समाजसेवी अजय कापड़,स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया।कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल,कोचिंग के शिक्षकों को सम्मानित किया गया, साथ ही माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के उत्कृष्ट कार्यों के लिए इनके मुख्य कोर्डिनेटर अमित कुमार राउत को सम्मानित किया गया। वहीं, आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। इस मौके पर एक से बढ़कर एक गीत, डांस, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने स्वागत गान,झिझिया गीत,देश भक्ति गीत,ग्रुप नृत्य आदि कई गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि नवनिर्माण में श्रद्धेय गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय है।शिक्षकों के आशीर्वाद से ही शहर, देश और प्रदेश नवनिर्माण के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। महान शिक्षाविद्, श्रद्धेय डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने जिस शिक्षित और सामर्थ्यवान देश का सपना देखा था, उस भारत के निर्माण में शिक्षक अपना हरसंभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध है। वही प्रॉडजी सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर आंनद कुमार एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी शैक्षणिक संस्था में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में विभिन्न-विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाती है, साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर राम जतन पासवान,देव नारायण यादव,कपरी सर,मदन यादव,डॉ. प्रहलाद यादव,डॉ. सुधीर यादव,सुभाष कुमार,संतोष शर्मा,कैलाश कुमार,पप्पू पुर्वे सहित अन्य मौजूद थे।
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मधुबनी : शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें