मधुबनी, होमियोपैथिक दवा बनाने वाली कंपनी एडवेन ने ख़ुद को नई टेक्नोलॉजी से अपडेट करते हूए नया आयाम स्थापित किया हैं। कंपनी ने नई एडवांस टेक्नोलॉजी एवं बिना ह्यूमन टच के दवा बनानें का काम किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार होमियोपैथिक के क्षेत्र मे दवा कंपनी एडवेन को अब एनएबीएल अक्रेडिटेशन मिल चुका हैं। कंपनी ने अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी को चिकित्सकों के बीच पहुंचाने के लिए मधुबनी नगर के एक निजी होटल मे भव्य कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला मे जिले भर से आए सैकड़ों चिकित्सकों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख चिकित्सक के रूप मे डॉक्टर जगदीश कुमार झा, डॉक्टर हरेंद्र क़ुमार झा,डॉक्टर सुधांशु क़ुमार,डॉक्टर महेश क़ुमार,डॉक्टर भास्कर ठाकुर,डॉक्टर पवन क़ुमार एवं डॉक्टर रेहान की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के शुरुआत होमियोपैथिक के जनक डॉक्टर क्रिश्चन फ्रेडरिक सैमुएल हैनिमैन के तैलचित्र पर चिकित्सको के द्वारा पुष्प अर्पित करके की गई। मौके पर कंपनी के सीनियर सेल्स मैनेजर आशीष नंदन ने कार्यशाला मे कंपनी द्वारा नई एडवांस टेक्नॉलजी से निर्मित उत्पाद पर गहन प्रकाश डाला एवं कंपनी के भारत में निरंतर उन्नति की ओर बढ़ रहे कदम पर प्रोजेक्टर के माध्यम से चिकित्को के बीच विस्तृत जानकारी सांझा किया।वहीं कंपनी के डीलर जर्मन होमियो हॉल के प्रोपराइटर रवि शंकर पूर्वे ने कंपनी के दिनोंदिन बढ़ते कदम एवं उत्पाद की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की जैसे होमियोपथिक दवा का बाजार तेजी से बढ़ रहा हैं, वैसे ही एडवेन कंपनी का वार्षिक टर्नओवर तेजी से बढ़ रहा है। इस मौके पर चिकित्सकों ने बताया की एडवेन कंपनी की दवा मरीजो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कंपनी का हर प्रोडक्ट मरीजो के लिए काफी लाभान्वित साबित हो रहीं है। इस मौके पर कंपनी के द्वारा कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने मे कंपनी के अन्य प्रतिनिधियों में रवि कुमार,उषा कांत ओझा एवं मिथिलेश क़ुमार ने अहम भूमिका निभाया और कार्यशाला मे आए चिकित्सकों का स्वागत किया।
सोमवार, 18 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : चिकित्सकों के बीच होमियोपैथिक दवा कंपनी एडवेन द्वारा कार्यशाला का भव्य आयोजन
मधुबनी : चिकित्सकों के बीच होमियोपैथिक दवा कंपनी एडवेन द्वारा कार्यशाला का भव्य आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें