- कृषि उपयोग एवं घरेलू उपयोग हेतु 200 विद्युत मुफ्त मुहैया, जर्जर तार हटाने, सरकारी मोबाइल रिसीव करने, शिकायतों उपरांत एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करें विभाग :- भूषण सिंह
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग जयनगर रमण कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार व पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार व थानाध्यक्ष आशुतोष रंजन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर राजीव रंजन कुमार को लिखित आवेदन में उन्होंने जन शिकायत के आलोक में कहा कि विधुत विभाग जयनगर के सहायक अभियंता बरुण कुमार के जनविरोधी नीतियों और कर्तव्यहीन व्यवहार के कारण विधुत विभाग जयनगर से जुड़े समस्याएं में लगातार वृद्धि हुआ है, जिसका भाकपा-माले तीब्र निंदा करती है और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रोँ में नियमित विधुत आपूर्ति मुहैया करने, नियमित मिटर रिडींग करने, लगातार विधुत के कारण हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए सभी जर्जर विधुत तार को बदलने, अधिक विधुत बिल की शिकायते में सुधार लाने, विना स्मार्ट व्यवस्था के स्मार्ट मिटर लगाने पर रोक लगाने, घरेलू एवं कृषि हेतु 200 यूनिट विधुत मुफ्त देने, सभी अधिकारीयों के मोबाईल पर संपर्क करने पर मोबाईल रिसीव करने, जनविरोधी व कर्तव्यहीन सहायक अभियंता बरुण कुमार के द्वारा दलालों को अपने कार्यालय में बैठाकर कार्यालय चलाने पर रोक लगाने और जनविरोधी व कर्तव्यहीन सहायक अभियंता बरुण कुमार को जयनगर से अविलम्ब स्थानान्तरण करने तथा विधुत मिस्त्री की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ो संख्याओं में झंडा-बैनर के साथ भाकपा-माले के द्वारा 25 सितम्बर 2023 को विधुत कार्यालय जयनगर के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा किए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें