मधुबनी : 340 ग्राम ब्राउन सुगर, 01 स्कॉरपियों, 02 मोबाईल, 01 वजन करने का मशीन, 1760 नेपाली रूपया जप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

मधुबनी : 340 ग्राम ब्राउन सुगर, 01 स्कॉरपियों, 02 मोबाईल, 01 वजन करने का मशीन, 1760 नेपाली रूपया जप्त

Brown-suger-seized-madhubani
जयनगर/मधुबनी, 48वी वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौन्हा के जिम्मेवारी के इलाके मे सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली।  गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये श्री संतोष निमोरिया उप-कमांडेंट, 48 वीं  वाहिनी  जयनगर के  निर्देशानुसार निरीक्षक लोकेन्दर कुमार  के नेतृत्व में एक  विशेष टीम का गठन किया गया इस टीम में  सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षित मादक द्रव्य विशेषज्ञ श्वान  तथा जयनगर पुलिस के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही मे जयनगर के थाना क्षेत्र से लगभग 3 km की दूरी पर एस एस बी की वाहय सीमा चौकी बेतौन्हा के जिम्मेवारी के इलाके मे सीमा स्तम्भ संख्या 269/08 से 400 मीटर भारतीय क्षेत्र में दीपेन्द्र कुमार उर्फ अनिल के घर पर गाड़ी में रखे निम्नलिखित सामान को जप्त किया गया। जप्त किए गए सामान ब्राउन शुगर 340 ग्राम ,इलेक्ट्रिक तराजू मशीन 1 नग,नेपाली मुद्रा 1760 रुपया,मोबाइल फोन  2 ,गाड़ी स्कार्पियो पंजीकरण संख्या BR-01,HF-4610 है। जब्त किए गए सामान को पुलिस थाना जयनगर को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के जवानो और जिला पुलिस के साथ लगातार अभियान चलाये जा रहे है और अभियानो के दौरान कामयाबी भी मिल रही है, आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: