मधुबनी : बासोपट्टी में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को डीएम ने किया संबोधित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

मधुबनी : बासोपट्टी में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को डीएम ने किया संबोधित

Madhubani-dm-in-basopatti
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में मधुबनी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने संबोधन में कहा कि पौष्टिक आहार की विशेषता को लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए, ताकि जन जन तक इसकी महत्व को समझा जा सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है। आहार और पोषण के लिये देश की स्थिति का निगरानी,स्वास्थ्य और पोषण के बारे में अनुकूलन प्रशिक्षण के द्वारा लोगो को जागरूक करना सहित अन्य मुख्य भूमिका है। डीएम ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेनू के हिसाब से बच्चो को आहार मिलना चाहिए ताकि कुपोषण से बचाव हो सकें। बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ के स्वास्थय के लिए जानकारी दिया गया। पौष्टिक आहार ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुख्य वरदान है। इससे कुपोषित से बचाव किया जा सकता है। डीएम ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सराहना किया।कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं के द्वारा कई स्टॉल लगाए गए थे, जिसका जायजा उन्होंने लिया,सेविकाओं से पूछताछ भी किया। डीएम के आगमन होते ही स्वागत गान की प्रस्तुति किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से कुपोषण से बचने के लिए कई टिप्स बताए गए। डीएम ने कहा कि पौष्टिक आहार के महत्व की प्रचार प्रसार करने में सबकी सहभागिता होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियो को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। वहीं बच्चो को पुरस्कृत किया गया। डीएम ने कई  बच्चे को अपने हाथ से पौष्टिक  आहार दिया। सही पोषण देश रौशन,जन जन की है पुकार,कुपोषण मुक्त रहे बिहार सहित अन्य रंगोलिया भी बनाई गई थीं। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर बीडीओ अजीत कुमार,सीओ हर्ष हरि,पीओ दिनेश कुमार,स्वास्थय प्रभारी डॉ. सीताराम महतो, सीडीपीओ पल्लवी कुमारी,प्रमुख प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव,बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: