नवादा. बिहार में काफी दिनों के बाद विभिन्न आयोगों को पुनर्गठित किया गया है.इसमें अनुसूचित जाति आयोग भी है.अनुसूचित जाति आयोग में पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार को अध्यक्ष, पूर्व विधायक ललन भूइयां को उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, वैशाली के अशोक पासवान के साथ पटना के जगदीश चौधरी को सदस्य बनाया गया है.अनुसूचित जाति आयोग के साथ समन्वय स्थापित कर जनहित का कार्य करने व करवाने का सार्थक प्रयास बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी ने किया है. बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी से जुड़े जौन डि'कुस ने बताया कि सोसाइटी के द्वारा ग्लोबल प्रोग्राम संचालित है. इस ग्लोबल प्रोग्राम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति आयोग के साथ समन्वयक बैठक की गई.आयोजित समन्वयक बैठक नवादा जिले के ग्राम निर्माण मंडल सोखोदेवरा आश्रम में किया गया. इस बैठक में गैर सरकारी संस्था के एवं अनुसूचित जाति के छह गांवों के महिला व पुरुष शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस समन्वयक बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.* सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के लिए योजनाएं संचालित है उक्त योजनाओं से अनुसूचित जाति के लोगों को समुचित लाभ दिलवाना है.अव्वल योजनाओं से लाभ लेने के योजनाओं की जानकारी एवं समुदाय की सहभागिता की जानकारी वृहद रूप से दी गई.* संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने एवं शिक्षा से वंचित अनुसूचित जाति समुदाय को शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया गया.* जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. *स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से अवगत कराया गया.
शनिवार, 16 सितंबर 2023
नवादा : ग्लोबल प्रोग्राम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति आयोग के साथ समन्वयक बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें