जयनगर/मधुबनी, पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने रविवार की देर शाम मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। सितंबर माह में हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के हाथों नवनिर्मित रनिंग रुम भवन के उद्घाटन को लेकर जयनगर पहुंचे। डीआरएम ने नवनिर्मित रनिंग रुम भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने रनिंग स्टाफ के रहने के लिए बनाए गए रनिंग रुम में चालक व गार्ड के ठहरने, बिजली वायरिंग, शौचालय व पेयजल व्यवस्था को बारिकी से देखा। उन्होंने क्रु लाॅवी, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, आरटीपीएस, यूटीएस काउंटर, पार्सल घर, सहायक स्टेशन मास्टर कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य जगहों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई को लेकर कहां की रेलवे यात्री सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। स्टेशन पर सुरक्षा के लिए लगे एक्स-रे मशीन एवं अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले स्टेशन भवन संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। साफ-सफाई के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआरएम ने पत्रकारों को बताया कि रुटीन के तहत सेफ्टी को लेकर दरभंगा-जयनगर रेल खंड का औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा निरीक्षण के क्रम में रेलवे स्टेशनों पर पदाधिकारी और कर्मी की तैनाती रुटीन चेकप, सेफ्टी, रनिंग स्टाफ को रनिंग रुम में ठहरने को लेकर कोई कठिनाई संबंधित सभी बिन्दुओं पर अधिकारियों से बारिकी से जानकारी लिया। डीआरएम ने कहा कि जयनगर वासियों से लिए अच्छी खबर स्टेशन के बाहरी हिस्से में भारतीय ध्वज जल्द लगाया जाएगा। इस मौके पर सिनियर डीओपी संतोष कुमार, डीईईएन वन रितेश कुमार, सिनियर डीएसओ प्रवीण कुमार, सीएलआई सरफराज आलम, सेफ्टी काउंसलर अश्वनी श्रीवास्तव, एओएम जे इक्का, सीडीओ गोल्डन कुमार, सीडब्ल्यूएस मनीष कुमार चौधरी, एईएन अब्दुल समद, डीसीआई जी.के. भगत, स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास, टीआई राजेश मोहन मल्लिक, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेल थाना भवन के आसपास जल जमाव को लेकर जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार, 4 सितंबर 2023
मधुबनी : डीआरएम ने किया जयनगर स्टेशन का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें