लदनियां/मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा औचक निरीक्षण के क्रम में मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय, महथा पंचायत के लदनियां गांव के महादलित मुहल्ला वार्ड संख्या-2 , कन्या म.वि. लदनियां, जनता पुस्तकालय का क्रमशः जांच किया। साथ ही प्रस्तावित पंचायत भवन निर्माण के लिए चयनित भूखंड को मुआयना किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर को कन्या मवि लदनियां के एचएम का प्रभार शीघ दिलाने एवं अधूरा भवन पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया। जबकि महथा पंचायत की मुखिया कविता कुमारी के प्रतिनिधि बुधेश्वर यादव को वार्ड दो महादलित टोला में क्षतिग्रस्त सड़क को निर्माण कराने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक जांच के क्रम महथा पंचायत की सरपंच मंजू देवी का पति सरोज कुमार यादव ने डीएम से महथा पंचायत के वार्ड संख्या-2 महादलित टोला के क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मती करवाने, थाना कार्यालय परिसर में मनरेगा से खरंजा युक्त सड़क को पीसीसी करवाने, महथा पंचायत के बार्ड संख्या-4 के आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका सहायिका पद पर बहाली में फंसा विवाद एवं कन्या मवि महथा के अधूरा निर्मित भवन को पूर्ण करवाने की ओर आकृष्ट कराया। इस मौके पर बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, सरोज कुमार यादव, मो. तहसीन, महथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बुधेश्वर यादव सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इधर बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर एवं सीओ निशीथ नन्दन बुधवारी जांच में अपने अपने आबंटित पंचायत में शिविर में भाग लेने के कारण प्रखंड मुख्यालय से बाहर थे।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
मधुबनी : डीएम ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें