पूर्णियां : विद्या विहार में बालिकाओं ने धूमधाम से मनाया हाउस डे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 सितंबर 2023

पूर्णियां : विद्या विहार में बालिकाओं ने धूमधाम से मनाया हाउस डे

Vidya-bihar-purniya
पूर्णियां, विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा, पूर्णियां, स्थित रविवंश नारायण मेमोरियल ऑडिटोरियम में दिनांक 19 सितंबर, 2023 को विद्यालय के गार्गी, मैत्रेयी और भारती सदन की छात्राओं द्वारा धूमधाम से  “हाउस डे ” कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर पूर्णियां डी०एस०पी० ( ट्रेनी) श्रीमती सीमा देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उपस्थित अन्य अतिथियों में डॉ ऋचा सिंह (डेंटिस्ट- कम जीव- विज्ञान विशेषज्ञ), विद्यालय की ट्रस्टी मेंबर श्रीमती पल्लवी मिश्रा तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। संध्या समय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों के सभागार में पहुंचते ही विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक श्री दिगेंद्रनाथ चौधरी, उप प्रधानाचार्य श्री जी० सी० सिंह,प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना, चंद्रकांत झा एवं प्रीति पाण्डेय सहित उपस्थित अध्यापक वर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता प्रदान करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। पुनः “शुभम् करोतु कल्याणम् ” के मधुर धुन के साथ मुख्य अतिथि, अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं सदनाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, और इसी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। 

     

Vidya-bihar-purniya
कार्यक्रम का शुभारंभ  श्रीरामचरितमानस की भावपूर्ण चौपाइयों से शुरू हुआ। जिसने सभी दर्शकों को भक्ति के धारा में सराबोर किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत रासलीला आधारित नृत्य “चल हट”, “छात्रावास के दिन” शीर्षक कविता जिसे 11वीं की छात्रा साक्षी भारद्वाज ने प्रस्तुत किया, आदि को दर्शकों ने बड़ी तल्लीनता से देखा सुना। अन्य प्रस्तुतियां जैसे पटाखा गुड्डी, ओ रे पिया रे, गुन गुना रे, तेरा चेहरा, भोजपुरी गीत , रविन्द्र संगीत सहित अन्य नृत्य एवं नाट्य आदि की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को  झूमने पर मजबूर किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान बांधे रखा। इस अवसर पर छात्राओं ने भांति भांति के मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए पूर्णिया की डी०एस०पी० श्रीमती सीमा देवी ने कहा कि इस विद्यालय के सुंदर परिसर में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और बच्चों ने जिस प्रकार मेरा स्वागत किया वह काबिले तारीफ था। हमारे कुछ संस्कार होते हैं , जिन्हें जब भी रिकॉल किया जाए बड़ा ही अच्छा लगता है ।मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं विद्यालय- परिवार का भी शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने रंग-बिरंगे, मनमोहक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने वाली छात्राओं और उनके कोरियोग्राफर को भी धन्यवाद दिया , जिनके फलस्वरूप उनकी शाम इतनी रंग बिरंगी रही।

       

Vidya-bihar-purniya
इस अवसर पर श्रीमती सीमा देवी ने बालिकाओं को अनेक उद्धरणों से  मोटिवेट किया। उन्होंने बताया की कोई भी चीज बिना मेहनत के नहीं मिलती। कभी आप सब ने वह सुबह देखा है जिसके पीछे रात न हो। आप सब अपने जीवन में एक लक्ष्य जरूर रखो और वह लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। मैंने कार्यक्रम में देखा कि कुछ लड़कियां बहुत ही सुंदर डांस कर रही थी लगा कि वह प्रोफेशनल डांसर भी हो सकती हैं। एक सपना अपने साथ अवश्य रखो और जिस दिन तुम उसे सपने को साकार कर लोगे उसे दिन तुम्हें बहुत ही गर्व महसूस होगा। मैंने भी अपने जीवन में एक सपना देखा था कि मैं एक दिन बड़ी ऑफिसर बनूंगी और जब मैं ऑफिसर बनी तो मेरी शिक्षक ने कहा पोशाक तो सभी को मिलती है पर पहली बार पोशाक को सही शरीर मिला। यह मेरे लिए एक कंप्लीमेंट था। उन्होंने लड़कियों को मोबाइल के प्रयोग में सावधानी बरतने के लिए विशेष तौर पर हिदायत दी। उन्होंने छात्र- छात्राओं को बताया कि हर त्याग के पीछे कोई न कोई निर्माण होना चाहिए। आप सब एक बात ध्यान रखिए ; आप घर से दूर हैं माता-पिता के प्यार से दूर हैं इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन में कुछ न कुछ निर्माण का काम अवश्य करें। आज आप अपने माता-पिता के नाम से पहचाने जाते हैं, वही आपकी पहचान है किंतु कल अगर आपके माता-पिता को आपके नाम से पहचाना जाएगा तो सोचो उनको कितना गर्व महसूस होगा।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों की सराहना की और मुख्य अतिथि श्री सीमा देवी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शनों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि मैं बहुत ही खुश हूं कि डी०एस०पी०मैडम ने अपने जीवन के अनेक अनुभव आपको बताए; और उनके हर अनुभव में आपके लिए कुछ न कुछ मोटिवेशन था, जिनका आप पालन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में  मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं ट्रस्टी मेंबर को विद्यालय की शिक्षिकाओं ने शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ विद्यालय के संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य, निदेशक, संयुक्त निदेशक,उपप्रधानाचार्य प्रशासक तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: