- शिक्षा मंत्री का दिमाग फिर गया है, अपने बोल के सबूत दें या इस्तीफा :- मनोज झा
मधुबनी, बिहार के शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को फिर विवादित बयान दिया। उनके इस विवादित बयान पर बिहार में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। वहीं, मधुबनी जिले के बाबूबरही विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी मनोज कुमार झा ने उनके बयान की जोरदार निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार क्या देश भर में ऐसा बयान सनातन धर्म का अपमान है, और हम इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगें। दरअसल हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे। मंत्री यहीं नहीं रुके, रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा को लेकर कहा कि यह क्या है? क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है? इसके बाद मंत्री ने बोला कि पिछली बार रामचरितमानस के सुंदर कांड के दोहे पर जीभ काटने की कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई थी तो मेरे गले की कीमत क्या होगी? उनके इस बयान पर मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के समाजसेवी सह पूर्व विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर शिक्षा मंत्री पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का दिमाग ख़राब हो गया है। अगर इस तरह का बयान वो दे रहे हैं, तो इसका प्रमाण दें अन्यथा अपना इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि अपने पूज्य ग्रंथ और नित्य वंदनीय आराध्यों का अपमान करोड़ों हिंदू जनमानस कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें