सीहोर : विधायक सुदेश राय ने विकास कार्यों के लिए दी नौ करोड़ 33 लाख की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

सीहोर : विधायक सुदेश राय ने विकास कार्यों के लिए दी नौ करोड़ 33 लाख की सौगात

  • विधायक सुदेश राय ने कहा सभी किसानों को मिलेगी राहत राशि, बारिश के दौरान सैकड़ों किसानों से मिले विधायक श्री राय

Sehore-mla
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेजी से क्षेत्र का विकास कर रही है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनों का संचालन किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों, नुकसान की भरपाई के लिए राहत राशि एवं अन्य विकास कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखना, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व और सूझ बूझ की बदौलत संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष  अल्प बारिश के कारण किसानों की फसल खराब हुई है, आगामी दिनों में बीमा राशि मिलेगी। उक्त विचार गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम बिछिया सहित अन्य ग्रामों में नौ करोड़ 33 लाख के लागत निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रमों के दौरान विधायक सुदेश राय ने कहे। बारिश की बौछारों के साथ करोड़ों रुपए की सौगात देते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि यह चुनावी साल है, कई पार्टी के लोग आश्वासन देने आऐंगे, लेकिन विकास और जनकल्याणकारी योजना सिर्फ भाजपा ही दे सकती है। सबका विकास और सबका विश्वास हमारा मूल मंत्र है। गुरुवार को बारिश की बौछारों के मध्य करोड़ों रुपए की सौगात देने का काम किया। सभी जगहों पर विधायक सुदेश राय का क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं से भव्य अभिनंदन करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया। गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 9 करोड़ 33 लाख 62 हजार से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन विधायक श्री राय ने क्षेत्रवासियों से कराया। क्षेत्र के पांच गांवों के ग्रामीणों के लिए प्रमुख मार्गो तक नौ करोड़ 33 लाख 62 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ों छतरी बैरागढ़ खुमान के बीच नाला पर 26 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन किया। वहीं बैरागढ़ खुमान में बीस लाख रुपए की लागत से बने नबीन पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक श्री राय द्वारा किया गया।


सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण

विधायक सुदेश राय सबसे पहले सुबह 11.30 बजे हाइवे से खाडल्या से पीर बटाउ तक 211.22 लाख की लागत से बनने वाली ढाई किमी का भूमि पूजन किया, इसके अलावा दोपहर 12.30 बजे दोराहा से बिछिया तक 285.84 लाख की 3.60 किमी लंबी सडक़ भूमि पूजन किया। दोपहर 1.30 बजे छतरी में 26 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाली पुल निर्माण का भूमि पूजन, ग्राम छतरी से भोजाखेड़ी तक  211.67 लाख की लागत से 1.60 किमी लंबी सडक़ का भूमि पूजन किया, इसके अलावा दोपहर तीन बजे सेवल वाली पुलिया चौकी तक 163.53 लाख की लागत से 1.41 किमी सडक़ का भूमि पूजन, चार बजे सतोनिया से झागरिया तक 133.29 लाख की लागत से 1.40 किमी सडक़ का भूमि पूजन विधायक श्री राय कार्यक्रमों के दौरान किया। इसके अलावा बैरागढ़ खुमान में बीस लाख की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण, ग्राम पंचायत छतरी में हनुमान मंदिर परिसर के पास विधायक निधि से साढ़े तीन लाख की लागत से पेपर ब्लॉक कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहाकि करोड़ों की लागत बनने वाली गई गांवों की सडक़ों के बनने ग्रामीणों को पक्की सडक़ों की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान विधायक सुदेश राय उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनकार उनका समाधान भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: