पटना (डुमरांव, बक्सर), 25 सितंबर, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के पंजीकृत दल ने शिवदुलारी सेवा संस्थान के सौजन्य से सोमवार (25-9-2023) नगर परिषद डुमरांव के प्रांगण में ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना की ओर से आयोजित स्वच्छता शपथ कार्यक्रम से की गई, जिसका नेतृत्व नगर परिषद डुमरांव के सिटी मिशन मैनेजर रश्मि कुमारी ने किया। शपथ समारोह के बाद वहां उपस्थित महिलाओं-स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई l इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपना संकल्प दोहराया कि हम निश्चित ही प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के इस सपने को साकार करेंगे। इस अवसर पर शिव दुलारी सेवा संस्थान के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता से संबंधित विभिन्न पहलुओं को गीत संगीत एवं नाटक के जरिए धरातल पर लाने का प्रयास किया गया। उपस्थित लोगों ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम निरंतर चलते रहना चाहिए।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
बक्सर : स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें