वाराणसी : जी-20 देशों के डेलीगेट्स ने बुद्धस्थली में देखा लाइट एंड साउंड शो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2023

वाराणसी : जी-20 देशों के डेलीगेट्स ने बुद्धस्थली में देखा लाइट एंड साउंड शो

  • मेहमानों ने फोटो भी क्लिक कराई, सारनाथ दर्शन की अद्भुत स्मृतियों को साथ आज अपने देश लौट जायेंगे मेहमान 

G-20-deligates-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) चौथी जी20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक के बाद गुरुवार को प्रतिनिधियों ने बुद्धस्थली सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखकर मंत्रमुग्ध रह गएं। वहां मेहमानों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। लाइट एंड साउंड शो के जरिए दिखाएं गए सनातनी संस्कृति के एक-एक पल को मेहमानों ने मोबाइल में कैद किया। नदेसर स्थित होटल ताज में बैठक के बाद 80 विदेशी मेहमान सुरक्षित वाहनों से सारनाथ पहुंचे। जी-20 में विभिन्न देशों से आएं डेलीगेट्स को सारनाथ घुमाया गया। डेलीगेट्स का वेलकम मयूर नृत्य से किया गया। इसके बाद प्राचीन खंडहर, स्मारकों और म्यूजियम को दिखाया गया। इस दौरान म्यूजियम में रखे 2273 साल पुराने अशोक स्तंभ की हिस्ट्री के बारे में भी डेलीगेट्स को बताया। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने प्राचीन खंडहरों और मूर्तियों के साथ फोटो खिंचवाई। उन्होंने कहा- वाओ, यह कितनी सुंदर जगह है। सारनाथ दर्शन की अद्भुत स्मृतियों को साथ आज अपने देश लौट जायेंगे मेहमान। खास बात यह है कि विदेशी मेहमानों का जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्वागत किया गया। मयूर नृत्य ने डेलीगेट्स का मन मोह लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: