बिहार : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा स्वयं को हिन्दू स्वीकार किये जाने पर मोर्चा नेताओं ने दी बधाई। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2023

बिहार : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा स्वयं को हिन्दू स्वीकार किये जाने पर मोर्चा नेताओं ने दी बधाई।

upendra-chauhan-morcha
पटना 9 सितम्बर, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि ब्रिटेन के माननीय प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत में हो रहे अंतरराष्ट्रीय G 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने स्वयं को हिंदू कहा और भारत का पोता बताया है। इस पर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी को भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा की हाल के दिनों में भारत में ही रहने वाले कई राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा हिंदू सनातन धर्म और चंदन टीका लगाए जाने पर अमर्यादित टिप्पणी कर अपने आप को मानसिक रूप से दिवालियापन साबित करने का अपना चेहरा सामने पेश किया है । इस पूरे मामले में भारत के उन तमाम राजनेताओं से राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा अपील करता है कि ब्रिटेन के माननीय प्रधानमंत्री ऋषि सनक जी से सीख लेते हुए भारतीय परंपरा के अनुसार अपने हिंदू धर्म को गर्व के साथ स्वीकार करते हुए अपने धर्म के खिलाफ राजनीतिक तुष्टीकरण के तहत नहीं बोलने की अपील की है और कहा है कि आए दिन विपक्ष के नेताओं के द्वारा भारत में जो सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी का सिलसिला जारी हुआ है उस पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सनातन धर्म का प्राचीन देश है और इस देश में हिंदू सनातन धर्म पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।  एक बार पुनः ब्रिटेन के माननीय प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी को हिंदू सनातन परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के मौके पर अपने बहन के द्वारा राखी बंधवाने और अपनी व्यस्तता के बावजूद श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर जाने की बात कह कर भारत के आम जनमानस में भारत और ब्रिटेन में हिंदू सनातन धर्म की मजबूती के लिए सनातनी आचरण की स्वीकारोक्ति के लिए बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: