- पंच और सरपंच संघ के कई साथी रहे मौजूद, मांगे पूरी नहीं हुई तो देंगे त्यागपत्र :- पंच सरपंच संघ
जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर में पंच सरपंच संघ के द्वारा ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का अयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चौक पर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शहीद चौक से पैदल मार्च करते होते हुए मेन रोड,कमलारोड,भेलवा चौक होते हुए प्रखंड कार्यलय पहुँचा। इस मौके पर पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष सुजीत साह ने कहा कि सरकार हमारी ग्यारह सूत्री मांगे पूरी नहीं कर रही है, इसलिए यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मांगे पूरी नहीं हुई, तो त्यागपत्र देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी ग्यारह सूत्री मांगों में कहा गया है कि सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरियों को अविलंब पुलिस चौकीदारों और प्रहरी की स्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा जांच सहित सर्व सुविधा संपन्न बनाए। सभी सरपंच और उपसरपंच पंचगणों को जनसंख्या के आधार पर वेतन, बता सुरक्षा स्वास्थ्य और पूर्ण बीमा सहित वर्ष 2006 से निर्धारित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान किया जाए। अगर हमारी ग्यारह सूत्री मांगे पूरी नहीं हुई, तो बाध्य होकर गांधी जयंती पर चंपारण से न्याय यात्रा प्रारंभ कर सभी जिलों का भ्रमण करते हुए मुख्यालय पहुंचकर सामूहिक त्यागपत्र देंगे। इसकी जवाबदेही बिहार सरकार, शासन प्रशासन की होगी। इस धरना में काफी संख्या में पंच और सरपंच संघ के लोग मौके पर उपस्थित हुए हैं। इसके बाद पंच सरपंच संघ ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर देवधा मध्य के सरपंच मोहम्मद जाहिद,रामावतार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि शम्भु महतो,देवेंद्र यादव,जय किशोर दास,कारी यादव,सरोज कुमार यादव,गुलाम दास,रामचन्द्र मंडल,नरेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें