जयनगर/मधुबनी,भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमिटि मधुबनी ने जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का मधुबनी थाना चौक पर पुतला दहन किया। माकपा के कार्यकर्ताओं ने जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ आक्रोशपुर्ण नारे लगा रहे थे, जो सभा में तब्दील हो गया। उक्त सभा को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि पिछले दिनों मो. नजाम को अपराधियों ने हत्या कर दिया था। जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जब से आए हैं, तब से अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो गया है। अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। हत्यारा खुलेआम घुम रहा है, और जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लापरवाही करते हैं। उनकी लापरवाही से यह प्रतीत होता है कि अपराधियों से सांठगांठ कर हत्यारा को बचाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। मो. नजाम के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग के साथ मृतक मो. नजाम के परिजनों को मुआवजा, बच्चों को मुफ्त शिक्षा भरन-पोषण के लिए प्रति महिना दस हज़ार रुपए देने की मांग किया। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए माकपा के रामजी यादव ने कहा कि जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। अनुसंधान के नाम पर दोहन करते हैं। आज जयनगर में शराब का बड़े पैमाने पर तस्करी किया जाता है। बालु का अबैध कारोबार इनकी संलिप्तता रहती है। जिला पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से सभी बिंदुओं का जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया। इस सभा में माकपा के राम लखन यादव, सत्यनारायण यादव, शशिभूषण प्रसाद, दिलीप झा, सोनधारी यादव, सुनील मिश्रा, पवन भारती, उमाशंकर यादव, राकेश सिंह, शत्रुघ्न साह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
रविवार, 17 सितंबर 2023
मधुबनी : मो. नजाम के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करो :- मनोज कुमार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें