पंडौल/मधुबनी, बिजली संकट से त्रस्त उपभोक्ताओं का गुस्सा रविवार को उबल पड़ा। पंडौल व सकरी के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक पंडौल ग्रिड व विधुत सब स्टेशन सकरी के उपभोक्ता पिछले पन्द्रह दिनों से परेशान है। उमस भड़ी गर्मी में उक्त क्षेत्र में लगातार विजली कटौती कि जा रही है। जिससे नाराज सैकड़ों लोगों ने पंडौल ग्रिड व सकरी पवार हॉउस में हंगामा किया। लोगों के मुताबिक हलकी बारिस होते ही बिजली काट दी जाती है। जानकारी बताते है कि बिजली कि समस्या पुरे बिहार में उत्पन्न हो गयी है। जो फ़िलहाल जल्दी दूर होता नहीं दिख रहा है। इधर समाजसेवी विक्की मंडल बताते है कि बारिस के कारण बिजली कि बड़ी समस्या होने लगी है। दुकानदारों व आम उपभोक्ताओं को मोमबत्ती से अंधकार दूर करने का प्रयास किया जाता है। सकरी निवासी शहरयार जिलानी ने बताया कि पूरे साल मरम्मत कार्य के बावजूद पांच मिनट कि वर्षा पर भी घंटों लाइट गुल हो जाती है। पंकज झा, चंदन झा बताते ही कि दिन और रात मिला कर मुस्किल से बारह घंटे बिजली मिल रही है। बिजली कटौती के कारण गर्मी व मच्छर के कारण रात काटना मुस्किल हो जाता है। जिससे नाराज भीड़ ने पवार हॉउस से बिजली की आपूर्ति बंद करा दी। जिसके कारण छह घंटे से ज्यादा देरी तक सभी क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा। सकरी निवासी मो अजमत अहमद ने बताया कि सकरी बाज़ार सबसे अधिक राजस्व और महंगी दर पर बिजली उपयोग करती है। बावजूद बाज़ार में विधुत कटौती सकरी कि कि जाती है। इस संबंध में बिजली सब डिवीजन एसडीओ सौरव कुमार बताते है कि सकरी,मनीगाछी,तारडीह,माओबेहट तथा ठेंगा सब स्टेशन के लिए कुल 20 मेगावाट की आवश्यकता है। मगर कुछ दिनों से 10 मेगावाट मिल रहा है। जिसके कारण सभी क्षेत्रों में बिजली शिफ्ट के आधार आपूर्ति की जा रही है। अभी यह परेशानी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
रविवार, 3 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बिजली कटौती से अभी नहीं मिलेगी राहत, पंडौल 11- सकरी सबस्टेशन में लगा बड़ा ट्रांसफार्म
मधुबनी : बिजली कटौती से अभी नहीं मिलेगी राहत, पंडौल 11- सकरी सबस्टेशन में लगा बड़ा ट्रांसफार्म
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें