खुटौना/मधुबनी, जिले के खुटौना प्रखंड के स्थानीय जदयू कार्यालय परिसर से झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाति आधारित गणना के विरोधी भाजपा के पोल खोल अभियान के तहत मसाल जुलूस निकाला। जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता सांसद श्री मंडल के नेतृत्व में अपने-अपने हाथ में जलता हुआ मसाल लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए बाजार में प्रदर्शन किया। मसाल जुलूस इंदिरा चौक, सुभाष चौक, शास्त्री चौक होते हुए गांधी चौक पर गांधी की प्रतिमा स्थल के पास समापन किया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं समेत लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमंडल ने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार जाति गणना करवाकर लोगों को लाभ देना चाह रही है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर इसमें अरंगा लगा रही है। इससे वे लोग अब रुकने वाले नहीं हैं। इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त साह, पार्टी के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र कामत, संजय कुमार सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य तजमुल हुसैन, पूर्व मुखिया रजीक अहमद, राजदेव सिंह, वशिष्ठ मंडल, महेंद्र कामत, दिल मोहम्मद तथा राजाराम कामत समेत दर्जनों कार्यकर्ता इस मसाल जुलूस में शामिल थे।
शनिवार, 9 सितंबर 2023
मधुबनी : जदयू का जाति आधारित गणना के विरोधी का पोल खोल अभियान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें