जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर मे श्री हनुमान युवा मंच के द्वारा जयनगर के बाजार समिति में निःशुल्क जांच शिविर का अयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल जयनगर के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। मौके पर अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में इस मंच के माध्यम से बाजार समिति में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ कई लोगों को लिया।सर्वप्रथम मौके पर मौजूद डॉक्टर ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में हनुमान युवा मंच के कमिटी सदस्यों ने संयुक्त रूप से अस्पताल के चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दुप्पटा और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष उमेश यादव,कोषाध्यक्ष दीपेश कुमार,सचिव अनिल साह,सह कोषाध्यक्ष रंजीत यादव के अलावा मंच के अन्य सभी सदस्य सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
मधुबनी : जयनगर मे लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर, दर्जनों लोगों को हुआ फायदा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें