जयनगर/मधुबनी, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अधिवक्ता पुरुष एवं महिला के उपर पुलिसिया दमन और लाठीचार्ज का घोर निंदा करते हुए ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह अनुमंडल अधिवक्ता संघ जयनगर के संयुक्त सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की। साथ ही उत्तर प्रदेश बार कॉन्सिल उत्तर प्रदेश से उक्त घटना को अपने स्तर से जांच कराने एवं अधिवक्ताओ की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग रखा है।उत्तर प्रदेशहापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया,वकीलों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंची, जाम खुलवाने को लेकर अधिवक्ता पुरुष एवं महिला पर बेरहमी से उत्तर प्रदेश के पुलिस ने लाठीचार्ज किया।इतना ही नहीं न्यायालय केम्पस में भी पुलिस ने चेबर में घुस कर लाठीचार्ज किया जो पुलिस एवं उत्तर प्रदेश के सरकार के लिए निंदा का विषय हैं।ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन बिहार राज्य कमिटी पटना एवं ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन जयनगर की ओर से उत्तर प्रदेश के सरकार से मांग करता हूँ कि घटना की न्यायिक जांच कर दोषी पुलिस पर नियम संगत कार्रवाई हो साथ ही उत्तर प्रदेश बार कॉन्सिल के पदाधिकारी एवं बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन से भी अनुरोध करता हूँ कि अपने स्तर से जांच कर दोषी पुलिस के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई करें ताकि अधिवक्ता के मान सम्मान की रक्षा हो सकें।
शुक्रवार, 1 सितंबर 2023
मधुबनी : अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पूरे देश के अन्दर लागू करें भारत सरकार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें